Bharat Express

हमास लीडर सिनवार की हत्या पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ‘पूरी दुनिया के लिए अच्छा दिन’

President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “आतंकवादी समूह हमास के नेता के रूप में, सिनवार हजारों इजरायलियों, फिलिस्तीनियों, अमेरिकियों और 30 से अधिक देशों के नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था.”

US President Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

President Joe Biden on Sinwar: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या को इजरायल के लिए ‘अच्छा दिन’ बताया. उन्होंने कहा कि सिनवार की मौत ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच राजनीतिक समझौते के लिए एक ‘अवसर’ प्रस्तुत किया है.

बाइडेन ने कहा, “यह इजरायल, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए ‘अच्छा दिन’ है. मेरे इजरायली दोस्तों के लिए, यह निस्संदेह राहत और यादों का दिन है, वैसा ही दिन जैसा कि 2011 में राष्ट्रपति ओबामा द्वारा ओसामा बिन लादेन को मारने का आदेश दिए जाने के बाद अमेरिका ने देखा था.”

बाइडेन ने की दुश्मनी खत्म करने की अपील

दुश्मनी खत्म करने की अपील करते हुए, बाइडेन ने कहा, “अब गाजा में हमास के सत्ता में न रहने और एक राजनीतिक समझौते के लिए मौका है जो इजरायलियों और फिलिस्तीनियों दोनों के लिए बेहतर भविष्य प्रदान करता है. याह्या सिनवार उन सभी लक्ष्यों को हासिल करने में एक बड़ी रुकावट था. यह बाधा अब मौजूद नहीं है. लेकिन हमारे सामने बहुत काम बाकी है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “आतंकवादी समूह हमास के नेता के रूप में, सिनवार हजारों इजरायलियों, फिलिस्तीनियों, अमेरिकियों और 30 से अधिक देशों के नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था.”

हमले में मारे गए 1,200 से अधिक लोग

हमास नेता पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड होने का आरोप था. हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें 46 अमेरिकी भी शामिल थे. 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया, जिसमें 101 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वह गाजा में ही हैं.

इस हमले के बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और फिलिस्तनी ग्रुप के कंट्रोल वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. इजरायल के सैनिक अभियान ने गाजा में भारी तबाही मचाई है. अलजजीरा की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,438 लोग मारे गए हैं और 99,246 घायल हुए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read