Bharat Express

Zakir Naik ने अविवाहित महिलाओं के बारे में ऐसा बुरा बोल दिया कि Pakistan में फिर बवाल मच गया

बीते दिनों भगोड़े जाकिर नाइक ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान अतिरिक्त बैगेज चार्ज लगाने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का मजाक उड़ाया था और भारत की तारीफ की थी.

जाकिर नाइक.

भारत (India) के भगोड़े विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक (Controversial Islamic Preacher) जाकिर नाइक (Zakir Naik) पाकिस्तान (Pakistan) में अपने भड़काऊ बयानों के कारण लगातार चर्चा में है. इस बार उसने ऐसा बयान दे दिया किया वहां के दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उसकी तीखी आलोचना की है.

इस बार जाकिर नाइक ने अविवाहित महिलाओं (Single Women) के बारे में अशोभनीय टिप्पणी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया. एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उसने कहा कि अविवाहित महिलाओं के पास जिंदगी में दो विकल्प हैं – या तो वे पहले से शादीशुदा पुरुष से शादी करें या फिर ‘बाजारी/बाजारू औरत’ बन जाएं, जिसका उसने अंग्रेजी अनुवाद ‘Public Property’ बताया.

Social Media पर Video Viral

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में जाकिर नाइक ने कहा, ‘किसी अविवाहित महिला के पास दो विकल्प हैं. पहला, वो ऐसे मर्द से शादी करें, जिसकी पहले से ही बीवी हो या वो ‘बाजारू औरत’ बन जाए. बाजारू औरत, इतना सख्त लफ्ज – मैं इंग्लिश में बोलता हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी (सार्वजनिक संपत्ति). लोग ऐतराज करते हैं, मैं कहता हूं इससे अच्छा शब्द मेरे पास है नहीं.’

वो आगे कहता है, ‘तो आप कोई भी एक अच्छी खातून को पूछेंगे- अगर आपको शादी के ​लिए कोई मर्द (Single Man) ऐसा नहीं मिल रहा है, जिसके पास कोई बीवी नहीं है तो दो ऑप्शन (Two Option) आपके पास है, ऐसे मर्द से शादी करो, जिसकी शादी हो चुकी है या आप बाजारू औरत बनो, कोई भी अच्छी औरत ये कहेगी कि मुझे पहला ऑप्शन पसंद है.’

पाकिस्तानी कलाकारों ने की आलोचना

उसके इस बयान की पाकिस्तान के तमाम दिग्गज कलाकारों ने आलोचना की है. पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर (Ali Zafar) ने कहा, डॉ. साहब, पूरे सम्मान के साथ. हमेशा एक तीसरा विकल्प होता है. कोई महिला, एक कामकाजी औरत या मां बनकर या दोनों एक साथ, या अपने लिए जो जिंदगी चुनती है, वह सम्मानजनक और आजाद जिंदगी जी सकती है. ठीक वैसे ही जैसे दुनिया भर में लाखों महिलाएं करती हैं और लाखों पुरुष उनका समान रूप से सम्मान करते हैं. समस्या उन पुरुषों के साथ है जो उन्हें ‘बाजारू’ के रूप में देखते हैं.’

अभिनेत्री नादिया हुसैन (Nadia Hussain) ने भी Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘अविवाहित महिलाएं, आप बाजारू नहीं हैं, आप पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हैं. शादीशुदा हों या अविवाहित, बच्चे हों या न हों, आप समाज की सम्मानित सदस्य हैं. कृपया किसी को भी आपके बारे में अन्यथा न सोचने दें.’

इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में नाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें उसने पाकिस्तान यात्रा के दौरान अतिरिक्त बैगेज चार्ज लगाने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का मजाक उड़ाया था और भारत की जमकर तारीफ की थी.

सोशल मीडिया वायरल हुए वीडियो में वह कहता है, ‘भारत में कोई भी गैर-मुस्लिम (Non-Muslim) मुझे देखेगा तो फ्री में छोड़ेंगा. ये है इंडिया. गैर-मुस्लिम डॉ. जाकिर नाइक को देखेंगा तो हजार किलो, 2 हजार किलो छोड़ देता है. ये पाकिस्तान है, गवमेंट का गेस्ट हूं मैं. मेरे वीजा पर लिखा हुआ है State Guest और आपका सीईओ बोलता है कि 50 परसेंट डिस्काउंट देंगा. चार्ज कर रहे हैं 110 रिंगिट (मलेशिया की करेंसी, 110 रिंगिट यानी लगभग 2,153 रुपये) 1 किलो का.’


ये भी पढ़ें: Pakistan की धरती पर Zakir Naik ने उसकी बखिया उधेड़ते हुए भारत की जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा

ये भी पढ़ें: “इसे दोबारा न बुलाएं”- पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना जाकिर नाइक, विवादास्पद बयानों से पाकिस्तानी नाराज


पाकिस्तान की आलोचना करते हुए इस्लामिक उपदेशक नाइक ने कहा, ‘सच बोलने को मुझे दुख होता है, लेकिन ये है पाकिस्तान का हाल. इंडिया में वो हिंदू (Hindu) मुझे देखेगा तो कहेगा… डॉ. साहब हैं, जो भी कहेंगे सच कहेंगे, सच के सिवा कुछ नहीं कहेंगे, ये इंडिया है. आज की तारीख में जो इज्जत मुझे इंडिया में मिलती है… पाकिस्तान के लोग चाहते हैं मुझे, ये नहीं कहता मैं… चाहते हैं पाकिस्तान के लोग मुझे.’

पाकिस्तान में उसके इस बयान की आलोचना होने के बाद जाकिर नाइक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और इस बात पर जोर दिया कि वह इस बारे में लगभग भूल ही गया था, क्योंकि उनका अंतिम लक्ष्य ऐसे सांसारिक मामलों पर ध्यान देने की बजाय ‘स्वर्ग का पासपोर्ट’ हासिल करना है. उसने कहा है, ‘अगर मेरे शब्दों से मेरे पाकिस्तानी भाइयों को असुविधा हुई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read