Poto- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter
Ajinkya Rahane B’day: चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के बर्थडे बॉय अजिंक्य रहाणे आज 35 साल के हो गए. भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे यकीनन आज टीम में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अश्विनी खुर्द नामक गांव में हुआ था. इस बल्लेबाज की पहचान काफी सीधे-सरल स्वाभाव के खिलाड़ी के रूप में की जाती है. रहाणे मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं और 2011 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, इसके दो साल बाद अपनी पहली टेस्ट उपस्थिति दर्ज की. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद इस खिलाड़ी ने विराट कोहली के साथ भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूत किया.
टीम इंडिया में वापसी करने को रहाणे तैयार
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला सीजन खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने धोनी की अगुवाई में तूफानी बल्लेबाजी की. यहां से उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है. आपको बता दें, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. ये मैच हर किसी के लिए खास है लेकिन रहाणे के लिए यह मौका है अपने डूबते करियर को नई पहचान दिलाने की. इस मौके के बारे में बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘आईपीएल से पहले मेरा घरेलू सीजन भी अच्छा रहा था. बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे वास्तव में अच्छा लगा. लंबे समय के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में आ रहा हूं. 18-19 महीनों के बाद वापसी करके बहुत खुश हूं. ये वापसी मेरे लिए खास है.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के लिए खतरे की घंटी है ये ‘खूंखार’ गेंदबाज, खौफ खाते हैं विपक्षी बल्लेबाज
1️⃣9️⃣2️⃣ intl. matches
8️⃣2️⃣6️⃣8️⃣ intl. runs
1️⃣5️⃣ intl. centuries 💯Here’s wishing @ajinkyarahane88 a very happy birthday. 🎂👏🏻
#TeamIndia pic.twitter.com/162jbQlk2z
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
एक धाकड़ बल्लेबाज हैं रहाणे
मुंबई के अजिंक्य रहाणे ने 2007 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक ठोका था. उन्होंने बतौर कप्तान 2021 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 2-1 से यादगार जीत दिलाई थी. वे 82 टेस्ट में 39 की औसत से 4931 रन बना चुके हैं. 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाया है. 188 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर में 39 शतक ठोक चुके हैं.