Bharat Express

“UCC पर नहीं करेंगे देर, लेकिन हड़बड़ी भी नहीं”- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले सीएम धामी

Uniform Civil Code: सीएम धामी ने कहा, ‘‘हम इसे (यूसीसी को) जल्द ही लागू करेंगे, इसमें कोई देरी नहीं करेंगे और न ही हम कोई जल्दबाजी करेंगे.’’

pushkar singh dhami

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी व पीएम मोदी

Uniform Civil Code: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. हालांकि उन्होंने यूसीसी पर प्रधानमंत्री के साथ कोई चर्चा किए जाने से इनकार किया.

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले से ही इस बारे में अवगत हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विचार देशभर में UCC लागू करना है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को अभी तक संहिता पर रिपोर्ट का पूरा मसौदा नहीं मिला है. देश में इस वक्त यूसीसी को लेकर बहस जारी है. अधिकांश विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं जबकि बीजेपी इसे लागू करने के पक्ष में है.

जल्द लागू होगा यूसीसी- धामी

समान नागरिक संहिता को लेकर सीएम धामी ने कहा, ‘‘हम इसे (यूसीसी को) जल्द ही लागू करेंगे, इसमें कोई देरी नहीं करेंगे और न ही हम कोई हड़बड़ी दिखाएंगे.’’ धामी ने कहा कि उत्तराखंड के देहरादून में दिसंबर में आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर और चारधाम यात्रा और राज्य में जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि समेत अन्य मुद्दों पर उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की. बता दें कि यूसीसी को लागू करना भाजपा के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है. बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि यदि वह सत्ता में आएगी तो समान नागरिक संहिता लागू करेगी.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मेरी विचारधारा के साथ धोखा करने वाले न करें मेरी तस्वीर का इस्तेमाल- अजित पवार गुट को शरद पवार की दो टूक

वहीं पिछले दिनों भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस पर जोर देते हुए सवाल किया था कि देश दोहरे कानूनों के साथ कैसे चल सकता है. उन्होंने विपक्ष पर इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समुदाय को ‘गुमराह करने और भड़काने’ का आरोप लगाया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read