Bharat Express

Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 50-60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की स्थितियां बनी हुईं हैं, लेकिन अगले दो दिन बूंदाबांदी बारिश ही होगी.

Weather Update

Weather Update: प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की स्थिति देखने को मिल रही है, लेकिन अगले दो दिन तक रिमझिम बारिश हो सकती है. इसके बाद लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में जोरदार मानसूनी बारिश होगी. हालांकि, रविवार को राज्य के पांच-छह स्थानों को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं हुई. वहीं मौसम विभाग की मानें तो  प्रदेश में अभी भी मानसून की स्थिति बनी हुई है. अगले दो दिनों में इसका असर दिखेगा. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में मामूली बूंदाबांदी दर्ज की गई.

मानसून का असर यूपी के 23 जिलों में

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थितियां बन रही हैं. इसका असर प्रदेश के 23 जिलों में दिखेगा. मो दानिश ने बताया कि मानसून फिर से यूपी की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान के दौरान किसी पेड़ या दीवार का सहारा न लें. किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें. तेज हवा के कारण घरों के टीनशेड व छप्पर सहित पेड़ गिरने से बिजली बाधित होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: ठाणे के अस्पताल में 24 घंटों के भीतर 17 मरीजों की मौत से हाहाकार, स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, इटावा, कासगंज, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर ,गोंडा, शाहजहाँपुर,लखीमपुर खीरी,बरेली,पीलीभीत,बदायूं में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान 50-60 की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read