Bharat Express

Ladakh Accident: लेह लद्दाख में बड़ा हादसा, पहाड़ से खाई में गिरा सेना का वाहन, 9 जवानों की गई जान

Army Van Accident In Ladakh: यह भयावह हादसा लद्दाख में क्यारी शहर से 7 किमी दूर हुआ है. भारतीय सेना के जवान एक वाहन में कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर जा रहे थे, तभी पहिया फिसल गया. उनका वाहन पहाड़ी से टकराते हुए नीचे गिरा.

indian army truck

भारतीय सेना के वाहन जम्मू-कश्मीर में बर्फीली पहाड़ी से ऐसे गुजरते हैं. (File Photo)

Accident Today in Ladakh:  भारत के सबसे उत्‍तरी प्रदेश लद्दाख में जानलेवा हादसा हुआ है. यहां क्यारी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में भारतीय सेना के 9 जवानों की जान चली गई है. दुर्घटना तब हुई, जब सेना का वाहन पहाड़ी रास्‍ते से गुजर रहा था. अचानक वह वाहन नीचे खाई में लुढ़कता चला गया. हादसे के शिकार हुए वाहन में सवार जवानों में से केवल एक जिंदा बचा, वो भी गंभीर रूप से घायल है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों का काफिला लेह से न्योमा की ओर जा रहा था. शनिवार की शाम लगभग 5:45-6:00 बजे जब काफिले का एक वाहन क्यारी शहर से 7 किलोमीटर दूरी पर था, तभी वो पहाड़ी से फिसल गया. फिसलते हुए वाहन नीचे खाई में जा गिरा. उस वाहन में कुल 10 जवान सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, घायल जवान को घटनास्‍थल से उपचार के लिए ले जाया गया है. वहीं, जिन जवानों की जानें गई हैं, उनके शव उठवाए गए हैं. पहले यह खबर आ रही थी कि हादसे में कई जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. उसके बाद रात 9 बजे बताया गया कि हादसे में 9 जवानों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: “नूंह की तरह मध्य प्रदेश में दंगे की प्लानिंग..”, दिग्विजय सिंह के बयान पर BJP नेता का पलटवार, कहा- बुढ़ापे में सठिया गए हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्‍यक्‍त किया. राजनाथ ने कहा, ”लद्दाख में लेह के पास हुई दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read