Bharat Express

जम्मू-कश्मीर: आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पत्थरबाजी में कमी, मारे गए इतने आतंकी

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की वारदातों में कमी

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार चुनौती बनी हुई हैं. टारगेट किलिंग के जरिए आतंकी डर का माहौल बनाना चाह रहे हैं. हालांकि, आतंक के खिलाफ भारत सरकार भी मुंहतोड़ जवाब लगातार दे रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि 2019 में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सूबे का लॉ एंड ऑर्डर काफी हद तक ठीक हुआ है. सैकड़ों आतंकी ठोके जा चुके हैं. कइयों ने सरेंडर किया है.

आतंक के खिलाफ जंग

आतंकी गतिविधियों को जम्मू-कश्मीर से उखाड़ फेंकने के लिए कई स्तर पर काम चल रहा है. अभी तक सुरक्षा बलों ने 182 आतंकियों को मार गिराया हैं. इनमें 44 कमांडर श्रेणी के हैं. 89 टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है और इन पर कार्रवाई की गई है. आतंकी गतिविधियों में शामिल 670 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

गौरतलब है कि बीते दो सालों में घाटी के भीतर पत्थरबाजी में भी काफी कमी आई है. साथ ही आए दिन हड़ताल के आह्वान का सिलसिला भी घाटी में टूटा है. इसके अलावा प्रशासन ने नशे के खिलाफ भी हल्ला बोला है और इसमें शामिल 2586 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 10 नार्को टेरर मॉड्यूल पर कार्रवाई की है.

बेहतर माहौल बनाने की कवायद

सरकार ने जम्मू-कश्मीर और विशेषकर घाटी के लोगों के भीतर देश से जुड़ाव को लेकर कई कार्यक्रम भी चलाए हैं. जिसमें पब्लिक मीटिंग और गांव-नगर में लोगों के साथ मेलजोल शामिल है. स्टूडेंट्स को देश के बाकी संस्कृतियों से रूबरू कराने का भी कार्यक्रम चला है. 1363 स्टूडेंट्स को भारत दर्शन के लिए भेजा गया. जश्न-ए-दल, शिकारा रेस और पैडल फॉर फीस कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होते दिखाई दे रहे हें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read