भारतीय संसद।
New Parliament Session: आज से ठीक 2 दिन बाद यानी की 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर लगभग सभी तैयारिया कर ली गई है. नई संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन कर दिया गया है. इसकी एक लिस्ट सामने आई आयी है, जिसमें सभी मंत्रियों के कमरों का जिक्र है कि कौन किस कमरे में ठहरेगा. लिस्ट के मुताबिक, 11 वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरे आवंटित किए हैं, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस जयशंकर का नाम शामिल है.
नई संसद में गृह मंत्री अमित शाह अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर G 33 दिया गया है. ठीक उनके बगल में यानी के G34 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कमरा दिया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कमरा नंबर 31 तो वहीं पीयूष गोयल को कमरा नंबर 30 दिया गया है.
इन मंत्रियों को मिला फर्स्ट फ्लोर
इसके अवाला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 12, कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर को 11, विदेश मंत्री एस जयशंकर को कमरा नंबर 10 दिया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इसी फ्लोर पर कमरा नंबर G8 दिया गया है. इसके अलावा गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, रायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजुजु, आर के सिंह आदि को फर्स्ट फ्लोर पर कमरा मिला है.
बता दें कि मोदी सरकार ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है. जो कि 5 दिनों तक चलेगा. इसी नए सत्र के दौरान सभी मंत्री अपने-अपने नए कमरों में शिफ्ट कर दिये जाएंगे. वहीं सरकार ने 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी नेताओं की सदन में बैठक बुलाई है. वहीं अगर कमरों की बात की जाए तो मौजूदा संसद भवन के सभी वरिष्ठ मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरा दिया है.