Bharat Express

Swachh Bharat Mission: जेपी नड्डा समेत इन मंत्रियों और नेताओं ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

Swachh Bharat: इस मौके पर रविशंकर प्रसाद कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस अभियान में भारत सरकार और अन्य वकीलों ने हिस्सा लिया.

जेपी नड्डा और जयशंकर प्रसाद ने लगाई झाड़ू

Swachhata hi seva: देशभर में कल यानी की 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनायी जाएगी. इससे पहले देश के कई हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में इस अवसर पर कई मंत्री और नेताओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी गांधी जयंती से पहले इस अभियान में हिस्सा लिया. इसके अलावा बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

इस मौके पर रविशंकर प्रसाद कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस अभियान में भारत सरकार और अन्य वकीलों ने हिस्सा लिया. उन्होंनेआगे कहा, “जब वकील मेरे मोहल्ले में आए, तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं भी सफाई करूं. यहां सफाई करने के बाद अब मैं कालीघाट पटना जाऊंगा और स्वच्छता अभियान में भाग लूंगा.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत देश के लिए महत्वपूर्ण है. एक मन की बात कहूंगा कि देश जागता है, जगाने वाला चाहिए. आज पीएम मोदी ने एक आह्वान किया पूरा देश झाड़ू लेकर निकल गया, जो अच्छी बात है. इसी तरह देश को आगे बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: आरएसएस के ‘मास्टर प्लान’ से बीजेपी जीतेगी चुनावी जंग, इन 8 सीटों पर बड़े बदलाव की तैयारी

पीएम मोदी ने किया था आह्वान

बता दें कि इस अभियान के लिए पीएम मोदी ने आह्वान किया था कि एक घंटे के लिए श्रमदान करें. उन्होंने कहा था कि स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है. इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरूआत के लिए हमें एक साथ कोशिश करनी होगी. उन्होंने अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया था। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read