रिचर्ड कैटलबोरो और जसप्रीत बुमराह (सोर्स- सोशल मीडिया)
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ समाप्त हो गया. रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. भारत की हार के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अंपायरिंग करने वाले अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं.
रिचर्ड कैटलबोरो को फैंस कर रहे ट्रोल
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड कैटलबोरो को क्रिकेट फैन्स खूब ट्रोल कर रहे हैं. फाइनल मैच में कैटलबोरो के कुछ फैसले टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक समय अंपायर कैटलबोरो ने लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील को खारिज कर दिया था. भारत ने इसके बाद रिव्यू लिया लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण आउट नहीं दिया गया, अगर कैटलबोरो उस समय लाबुशेन को आउट करार देते तो भारत को विकेट मिल जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
Richard Kettleborough and fking umpire’s call 🙂 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/MmK3J1x146
— Akshat (@AkshatOM10) November 19, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 का फाइनल हारकर छलका रोहित का दर्द, बोले- ‘20-30 रन और होते तो..’
Yaha se seedha nikkale tu.
Bs bhot hogaya ab teraaaaa…..#RichardKettleborough #INDvsAUS #RohitSharma #INDvsAUSFinal #CWC23Final#SuryaKumarYadav #Worlds2023
Sorry India Surya KL Rahul Virat Siraj pic.twitter.com/hb4M1wpnVI— Amol_nagare.18 (@AMOLNAGARE2604) November 19, 2023
कई बड़े मुकाबलों में अंपायर रहे हैं कैटलबोरो
क्रिकेट फैंस का मानना है कि रिचर्ड कैटलबोरो जब भी बड़े मुकाबलों में अंपायरिंग की है, भारतीय टीम के साथ कुछ न कुछ अनहोनी हुई है. आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं. साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कैटलबोरो ही अंपायर थे. इसके अलावा 2021 में हुए टी20 विश्व कप में भी रिचर्ड कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
“Richard Kettleborough”
🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺 pic.twitter.com/sfT9TzxMBS— ABHay_3002 (@mishragUP33) November 17, 2023
पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं दोनों अंपायर
बता दें कि 50 साल के हो चुके इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. रिचर्ड कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 1448 रन दर्ज है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ भी अंपायर थे. वो भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. इंग्लैंड के 60 वर्षीय रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपने देश के लिए 9 टेस्ट मैच और 25 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.