Bharat Express

World Cup ट्रॉफी पर मिचेल मार्श ने रखा पैर, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, कहा- ‘इतना घमंड ठीक नहीं है’

Mitchell Marsh Photo Viral: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद मिचेल मार्श की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए दिख रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर को देखकर भड़क उठे.

Mitchell Marsh

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए मिचेल मार्श (सोर्स- सोशल मीडिया)

Mitchell Marsh Photo Viral: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. छठी बार वर्ल्ड कप जीतकर कंगारू टीम काफी खुश है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये फोटो इंटरनेट यूजर्स का पारा चढ़ा दिया है. इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का इतना घमंड ठीक नहीं है.

मिचेल मार्श की तस्वीर वायरल

वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस तस्वीर में मार्श वर्ल्ड कप पर पैर रखकर पोज देते नजर आ रहे हैं. मिचेल मार्श की ये तस्वीर देख हर क्रिकेटप्रेमी हैरान हैं. सोशल मीडिया यूजर्स मार्श की तस्वीर पर हैरानी जताते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.

भारत को बल्लेबाजी का मिला न्योता

गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की लेकिन भारत ने जल्द ही पहला विकेट शुभमन गिल (4 रन) खो दिया. कप्तान रोहित शर्मा भी 47 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली (54 रन) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद वो भी आउट हो गए. श्रेयस अय्यर (4 रन) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. मध्यक्रम में केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस तरह से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई.

ये भी पढ़ें- World Cup Final: भारत की हार के बाद फैंस ने अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर निकाला गुस्सा, जानें वजह

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया

भारत की ओर से दिए गए 241 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में ओपनर डेविड वॉर्न (7 रन) आउट हो गये. वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श भी 15 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. सातवें ओवर में स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (137 रन) और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 58 रन) ने मैच को भारत के पाले से छीनकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ ला दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मिला. जबकि, टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (24 विकेट) को गोल्डेन बॉल मिला.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read