Bharat Express

S Sreesanth Fraud case: फिर नए विवाद में फंसे एस. श्रीसंत, अब लगा 420 का केस, केरल पुलिस ने दर्ज की FIR

S Sreesanth Cheating case: एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शिकायतकर्ता से पूर्व तेज गेंदबाज समेत तीन लोगों ने उससे धोखे से 18.70 लाख रुपये हड़प लिए.

एस. श्रीसंत (फोटो सोशल मीडिया)

S Sreesanth: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं. इस बार उन पर केरल पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में कन्नूर जिले में पुलिस ने श्रीसंत समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. धारा 420 के तहत उन पर मुकादमा दर्ज किया गया है. पुलिस को उनके खिलाफ एक धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने इस मामले में श्रीसंत का तीसरे नंबर का आरोपी बनाया है.

एस. श्रीसंत समेत दो अन्य के खिलाफ कन्नूर जिले के चूंडा में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि इन तीनों ने मुझसे नई क्रकेट एकाडमी खोलने के नाम पर धोखे लाखों रुपये लूट लिए.

स्पोर्ट्स एकेदमी से जुड़ा है मामला

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शिकायतकर्ता से पूर्व तेज गेंदबाज समेत तीन लोगों ने उससे धोखे से 18.70 लाख रुपये हड़प लिए. उसने बताया कि साल 2019 में राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने उनसे एक स्पोर्ट्स एकेदमी खोलने के लिए कहा था. इसके साथ कहा कि इस एकेडमी में एस श्रीसंत भी हिस्सा है. इसलिए उसने के एकेडमी के लिए पैसों का निवेश किया. शिकायतकर्ता का नाम सरीश गोपलन है. उसने अब तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सरीश गोपलन ने बताया कि उन्होंने एकेडमी में निवेश के लिए पैसा लगाया था. उन्हें लगा कि वह भी इसके पार्टनर बन जाएंगे. जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस लगा दिया. पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

विवादों में फंसते रहे हैं एस श्रीसंत

साल 2013 में वह कथित तौर स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे. इसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंधन लगा था. हालांकि साल 2020 में उसने प्रतिबंध हटाकर 7 साल के लिए कर दिया था. इसके बाद 2023 में उनसे से पूरी तरह हट गया. इसके बाद हरभजन सिंह के साथ थप्पड़ विवाद में फंसे थे. इसके अलावा उनके बिग बॉस में कई विवाद देखने को मिले.

बता दें कि एस श्रीसंत ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. फिलहाल श्रीसंत लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 में भाग ले रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest