Bharat Express

Rajasthan Elections: BJP प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी बोले- ‘राजस्‍थान में 135 से ज्‍यादा सीटें लाएगी भाजपा, मैं CM पद की दौड़ में नहीं, लेकिन…’

Rajasthan Elections: भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष का कहना है कि वह राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह उस व्यक्ति को माला पहनाने वाले पहले व्यक्ति होंगे जो यह पद राज्य में संभालेगा.

bjp rajasthan cp joshi

Rajasthan Polls: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी। (BJP)

Rajasthan Assembly Election 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले सत्‍तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि भाजपा राजस्थान में सरकार बनाएगी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर देगी.

सीपी जोशी ने शनिवार, 2 दिसंबर को कहा- “मेरा अंदाजा है कि भाजपा 135 से अधिक सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस 50 से नीचे रहेगी.” जोशी ने यह भी कहा कि वह राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह उस व्यक्ति को माला पहनाने वाले पहले व्यक्ति होंगे जो यह पद राज्य में संभालेगा. ये बात उन्‍होंने इस सवाल के जवाब में कही, कि भाजपा यदि राजस्‍थान में सत्ता में आती है तो उसका सीएम चेहरा कौन होगा?

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी बोले, ‘मैं यहां कह दे रहा हूं कि भाजपा तीन दिसंबर को पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी.’ उन्‍होंने कहा कि आपने भी ये देखा होगा कि एग्जिट पोल में भी ये माना गया है कि भाजपा बहुमत से सत्‍ता में आएगी. उन्‍होंने कहा- अपनी बताउूं तो मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं, लेकिन जो व्यक्ति राज्य का सीएम बनेगा, उसे मैं माला पहनाऊंगा.’

यह भी पढ़िए: “बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के लगातार आ रहे फोन”, राजस्थान में निर्दलीय और बागियों की बल्ले-बल्ले

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी जन्मदिन की बधाई

राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आज जन्मदिन की बधाई भी दी. सीपी जोशी ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा— “जेपी नड्डा हम सभी को प्रेरणा देने वाले एक कुशल संगठनकर्ता हैं. उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनको हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव दीर्घायु, निरोग, सुखी एवं यशस्वी रहें.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest