Bharat Express

Election Results 2023: जहां हुआ था पेशाब कांड, जानें वहां कांग्रेस-बीजेपी में किसे हुआ फायदा

Election Results 2023 में बीजेपी मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है लेकिन क्या आपको पता है कि सीढ़ी कांड वाले इलाके में चुनाव का रुख क्या रहा है.

Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आज काउंटिंग जारी है. इस दौरान बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में बीजेपी 160 से ऊपर सीटों पर जीतती नजर आ रही हैं. मध्य प्रदेश में पिछले 5 सालों कई बड़े मामले सामने आए. इसी साल जुलाई महीने में एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जो सीधी जिले का था. जिसमें प्रवेश शुक्‍ला नाम का युवक शराब के नशे में सिगरेट पीते हुए आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करता नजर आया था. अब सवाल उठता है कि आखिर उस इलाके में चुनाव की स्थिति क्या है.

दरअसल, सीधी में जो कांड हुआ था, उसका आरोपी प्रवेश शुक्‍ला सीधी विधायक केदारनाथ शुक्‍ला का करीबी बताया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्‍ला को उसके गांव कुबरी के पास से गिरफ्तार किया था. पेशाब कांड के पीड़ित का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोकर स्वागत किया गया था. इस घटना प्रदेश सरकार के लिए बड़ा मुद्दा बन गया था. सरकार की खूब आलोचना हुआ था. पेशाब कांड के आरोपी का घर ढहा दिया गया था.

यह भी पढ़ें-आंध्र तट से टकराने वाला है चक्रवात ‘मिचौंग’, PM Modi ने सीएम जगन रेड्डी को फोन कर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

आखिर उस इलाके में चुनाव की स्थिति क्या है. अब चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने रीवा सीट से सांसद रीति पाठक को उतारा है. सांसद रीति पाठक इस समय लीड लिए हुए हैं. वह कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह से 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. रीति को 6 राउंड की काउंटिंग के बाद 30519 वोट मिले हैं. वहीं, ज्ञान सिंह को 16558 वोट मिले हैं. कुल 19 राउंड की काउंटिंग होनी है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में जयंत चौधरी की RLD की भरतपुर सीट पर जीत, कांग्रेस ने दिया था समर्थन

इसके अलावा बात अगर मुरैना की दिमनी सीट की करें तो यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह, सीधी से सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, पार्टी के एक अन्य केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी निवास सीट से पिछड़ते नजर आ रहे हैं

भारत एक्सप्रेस

Also Read