कांग्रेस सांसद धीरज साहू
Dhiraj Sahu News: कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में जब्त किए गए 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का मामला सुर्खियों में है. इसे लेकर भाजपा कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है. वहीं, कई कांग्रेस नेता भी इस मामले पर बोले हैं. अभी दिल्ली में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बयान आया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने झारखंड से कांग्रेसी सांसद धीरज साहू मामले पर आज कहा, “धीरज साहू के घर से इतने पैसे बरामद हुए हैं तो इसके पीछे राज क्या है? कहां से लूटे गए हैं? इसकी क्या सजा होगी? इसकी जानकारी हमें मिलनी चाहिए”
अधीर रंजन चौधरी बोले- “इस मामले में अब सरकार क्या करना चाहती है यह भी बताए. कानून के अनुसार इनके खिलाफ क्या-क्या हो सकता है? ये भी बताए, जो मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या के खिलाफ नहीं किया गया…कम से कम ये (धीरज साहू) देश में तो हैं वे तो हजारों करोड़ चोरी कर भाग गए.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "धीरज के साहू के घर से इतने पैसे बरामद हुए हैं तो इसके पीछे राज क्या है? कहां से लूटे गए हैं? कहां से उन्होंने व्यापार किया है, इसकी क्या सजा होगी? इसकी जानकारी हमें मिलनी चाहिए। सरकार क्या करना चाहती है वे भी बताए। कानून के… pic.twitter.com/pSOM1BGr8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023
यह भी पढ़िए: गांधी परिवार से नजदीकी, आजादी के समय दान किया 47 किलो सोना… कुछ ऐसी है साहू परिवार की कहानी