Bharat Express

Malta Ship Hijacked: समुद्री लुटेरों ने अरब सागर में माल्टा का जहाज हाइजैक किया, बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने भेजा अपना युद्धपोत

Indian Navy Responds on Hijacked Ship: अरब सागर में माल्टा का कार्गो शिप समुद्री लुटेरों ने हाईजैक कर ​लिया है. जिसका अलर्ट मिलते ही भारतीय नौसेना मदद के लिए आगे आई. नौसेना लुटेरों से जहाज को मुक्त कराने में जुटी गई है.

Malta Ship Hijacked

माल्टा का जहाज एमवी रूएन ( Image Source : Indian Navy )

Malta Ship News: अरब सागर में समुद्री लुटेरे हर महीने किसी न किसी जहाज पर लूट की वारदात को अंजाम देते रहे हैं. इस बार सोमालियाई लुटेरों ने माल्टा का एक कार्गो शिप हाइजैक कर लिया है. उसका पता चलते ही समुद्र में तैनात युद्धपोत सोमालिया की ओर भेज दिया..अब माल्टा के कार्गो शिप को मुक्त कराने का ​ऑपरेशन चल रहा है.

भारतीय नौसेना के एक बयान में कहा गया कि नौसेना को UKMTO पोर्टल पर मैसेज मिला था कि 6 अनजान लोग माल्टा के ध्वज वाले एक जहाज MV रूएन पर आ गए हैं. इसके बाद सर्विलांस के लिए नौसेना ने अपने एक विमान को भी अदन की खाड़ी में MV रुएन को लोकेट करने के काम पर लगा दिया. पता चला है कि हाइजैक हुए माल्टा के जहाज पर 18 लोग मौजूद हैं.

भारतीय नौसेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, समुद्री लुटेरे हाइजैक किए माल्टा के ध्वज वाले जहाज को अफ्रीकी देश सोमालिया की तरफ ले जा रहे हैं. उस जहाज को लुटेरों से बचाने के लिए यूरोपियन यूनियन और स्पेन ने भी अपनी नेवल फोर्स को काम पर लगाया है. भारतीय नौसेना ने कहा— “हमारे जंगी बेड़ों और समुद्री गश्ती विमानों ने शुक्रवार (15 दिसंबर) शाम को माल्टा के ध्वज वाले जहाज एमवी रूएन के हाइजैक की घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया दी है. और, जहाज को मुक्त कराने का ऑपरेशन अभी चल रहा है.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read