Bharat Express

Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, गांव-कस्बे जलमग्न; बचाने में जुटी सेना, दे रही खाना-पीना

Indian army Rescue in Tamil Nadu: तमिलनाडु के कई जिलों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश के चलते बाढ़-सी आ गई है. देखिए बचाव-कार्य की ताजा तस्वीरें-

rescue in tamil nadu

तमिलनाडु में आपदा-पीड़ितों का बचाव कार्य (फोटो सोर्स: डिफेंस PRO चेन्नई)

Tamil Nadu Rescue & Relief Operations: द​क्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के अनेक जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहां तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी, तेनकासी और रामनाथपुरम सहित कई दक्षिणी जिलों में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी. जिसके चलते जलभराव की समस्या आई और हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा.

अब भारतीय तटरक्षक बल, आपदा राहत बल और भारतीय सेना समेत कई संस्थाएं पीड़ित-जनों की मदद कर रही हैं. डिफेंस पीआरओ चेन्नई के सोशल मीडिया हैंडिल पर आज बताया गया कि भारतीय सेना ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के नानालकाडु में 57 महिलाओं, 39 पुरुषों और 15 बच्चों का बचाया.

Tamil Nadu Rains flood

सेना के जवानों ने पीड़ित-जनों को खाना भी मुहैया कराया. सोशल मीडिया पर पीड़ित-जनों के बचाव अभियान से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों आप देख सकते हैं कि आपदा के बीच लोगों को कैसा बचाया जा रहा है. कई स्थानों पर हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है.

Tamil Nadu Rains flood

तमिलनाडु में तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी, तेनकासी और रामनाथपुरम जिलों के अलावा तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में भी भारी बारिश होने की सूचना है. वहां लगातार हो रही बारिश से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Tamil Nadu Rains flood

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, तमिलनाडु के पूर्वी तटीय इलाकों और मन्नार की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का असर रहेगा. विभाग ने कहा कि 18 दिसंबर को तमिलनाडु के रामनाथपुरम, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में भारी बारिश हुई है.

Image

​तूतीकोरिन में भारतीय तटरक्षक जिला मुख्यालय संख्या-16 तिरुनेलवेली और थूथुकुडी दोनों जिलों के जिला प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए हुए है. भारतीय तटरक्षक बल की 6 आपदा राहत टीमों (डीआरटी) को बचाव और राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest