डायरेक्टर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ इस वक्त काफी पॉपुलर है. शो के आठवें सीजन में दीपिका-रणवीर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर जैसे कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे, उनके बयान भी खूब चर्चा में रहे थे. हाल ही में इस पॉपुलर शो में रोहित शेट्टी के साथ एक्टर अजय देवगन भी नजर आए थे. उस वक्त बातचीत के दौरान अजय को अपने पिता की याद आई और उन्होंने उनके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने कहा, एक्शन निर्देशक बनने से पहले वीरू देवगन गली गैंग के सदस्य थे और उन्होंने कई मुठभेड़ों में भाग लिया था. लेकिन अजय ने बताया कि कैसे एक बड़े डायरेक्टर की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई.
बचपने में ही घर से भाग गए थे अजय के पिता
अजय के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों का निर्देशन किया था. लेकिन वीरू देवगन का बचपन बहुत कठिन था. महज 13 साल की उम्र में वह पंजाब स्थित घर से भाग गये. वह बिना ट्रेन टिकट लिए मुंबई आ रहे थे. जिस दौरान वह पकड़े भी गए इस वजह से उन्हें जेल हो गई. हाथ में कोई काम न होने के कारण दो वक्त के भोजन के भी लाले पड़ गये.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 से बाहर हो सकती हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेस, नॉमिनेशन के बाद अब घर में होगा कैप्टेंसी टास्क
लेकिन एक दिन एक शख्स ने उनसे मदद मांगी. वीरू देवगन से कहा गया कि अगर तुम मेरी कार धोकर साफ कर दो तो तुम उसमें सो सकते हो। वहीं से उनकी जीवन यात्रा शुरू हुई. वीरू फिर बढ़ई बन गया और सायन-कोलीवाड़ा इलाके के गैंगस्टरों में से एक बन गया. उनका एक गैंग भी था, उस दौरान कई गैंगवॉर (गैंगवार) होते थे जिनमें वो हिस्सा लेते थे. वहीं अजय के मुंह से ये कहानी सुनकर करण जौहर हैरान रह गए.
इस तरह बदल गई वीरू देवगन की जिंदगी
आगे उन्होंने बताया कि एक बहुत बड़े निर्देशक इलाके से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने गाड़ी रोकी और वीरू देवगन को पास बुलाया. ‘आप क्या कर रहे हो?’ उसने वीरू से पूछा तो उसने बताया कि वह बढ़ई का काम करते है. तब उन्होंने कहा ‘तुम बहुत अच्छा लड़ते हो, कल आकर मुझसे मिलना. इसके बाद मेरे पिता उनसे जाकर मिले और वहीं से वह फाइटर बन गए. वीरू देवगन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन सीन डायरेक्ट किए. इसमें रोटी कपड़ा और मकान, मिस्टर नटवरलाल, फूल और कांटे और राम तेरी गंगा मैली जैसी कई मशहूर फिल्में शामिल हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.