महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का आज उद्घाटन होगा
Ayodhya New Projects: श्रीरामनगरी अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के साथ-साथ कई बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा होने वाला है. यहां लगभग 50 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं आकार ले रही हैं. इनमें अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन, रामायण संग्रहालय और भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य शामिल हैं.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले- हम PM के स्वागत को आतुर
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के बारे में मीडिया से बात की. पाठक ने कहा कि श्रीराम नगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या धाम आ रहे हैं, तो हम सभी उनके स्वागत के लिए आतुर हैं. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे. रोड शो के दौरान 51 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा और पुष्पवर्षा होगी. 12 जगहों पर संत-महंत उन्हें अपना आर्शीवाद देंगे.
यह भी पढ़िए: रामनगरी में तैयार हुआ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, तस्वीरों में देखिए कितना भव्य है अयोध्या का एयरपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, एयरपोर्ट भी खास
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या में परियोजनाओं का ब्यौरा देते बताया कि यहां लगभग 50 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं आकार ले रही हैं, अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है इसके अलावा सभी सड़कों को 4 लेन बनाया जा रहा है, रामायण संग्रहालय, भव्य ऑडिटोरियम आदि बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया परियोजनाओं का निरीक्षण
पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां से सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया. फिर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्रीराम एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.