अयोध्या में है इतना भव्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ayodhya Airport Inauguration: श्रीरामनगरी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर, 2023 को इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस हवाई अड्डे को राम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है और इसका नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या रखा गया है.
यहां हम आपको दिखा रहे हैं कि अयोध्या धाम में तैयार हो रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कैसा है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को देखते हुए इसका निर्माण-कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. हजारों मजदूर इसे तैयार करने में लगे हुए हैं.
- अयोध्या एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होने के लिए यह गेट है, पत्थरों पर बेहतरीन सजावट की गई है.
- एयरपोर्ट समुद्र तल से 102 की उूंचाई पर बना है. इसका काम-काज अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
- दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट कल ही के दिन उड़ान भरने वाली है. फिर, फ्लाइट्स का कमर्शियल ऑपरेशन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा.
- इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 6500 वर्ग मीटर में हुआ है.
- इसके भवन के अंदरूनी हिस्से को स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्रण से सजाया गया है.
- यह एयरपोर्ट 350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. तकनीक और सुविधाओं के चलते इसकी लागत अभी और बढ़ने की आशंका है.
- आने वाले दिनों में इस एयरपोर्ट पर हर घंटे एक से दो विमान आया-जाया करेंगे. रन-वे को इस तरह से बनाया गया है कि यहां एयरस्ट्रिप पर बोइंग 737, एयरबस 310 और एयरबस 320 जैसे विमानों को भी सुरक्षित उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़िए: राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी नई मूर्ति, जानें अब पुराने रामलला का क्या होगा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.