संगीत की दुनिया के सरताज उस्ताद राशिद खान
Ustad Rashid Khan Passed Away: संगीत की दुनिया के विख्यात उस्ताद राशिद खान अब नहीं रहे. मंगलवार, 9 जनवरी के दिन उनका निधन हो गया. वह कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में भर्ती थे, जहां 22 नवंबर से उनका इलाज चल रहा था. उन्हें कैंसर हो गया था. निधन के बाद कल यानी 10 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राशिद खान के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रियंका ने ट्वीट किया— “भारतीय शास्त्रीय संगीत के लोकप्रिय गायक उस्ताद राशिद खान के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनके निधन से संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों एवं उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर दीपक क्षत्री ने भी ट्वीट किया— यह दुखद समाचार है कि उस्ताद राशिद खान जी का निधन हो गया. उनका योगदान भारतीय शास्त्रीय संगीत में सदैव याद किया जाएगा.
2022 में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे
बता दें कि उस्ताद राशिद खान को साल 2022 में पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने गाए. उनके फेमस गानों में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ का आओगे जब तुम ओ साजना गाना शामिल है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘किसना: द वॉरियर पोएट’ के गाने काहे उजाड़ी मोरी नींद, तोरे बिना मोहे चैन नहीं, फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का अल्लाह ही रहम, फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का तू बनजा गली संग अन्य गानों को गाया था. वह पुरानी पीढ़ी के लोगों में खासा लोकप्रिय रहे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.