इमरान ताहिर (फोटो- Rangpur Riders)
Imran Tahir New Record: साउथ अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज इमरान ताहिर ने नया कीर्तिमान रच दिया है. 44 साल की उम्र में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा कारनामा करने वाले वर्ल्ड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज ने ये उपलब्धि हासिल की. इमरान ताहिर ने इस मैच में 5 विकेट झटके.
टी20 में 500 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाज
इमरान ताहिर ने अब तक 404 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 502 विकेट हो गए हैं. उनसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के इस क्लब में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ये कारनामा कर चुके हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम 571 टी20 मैचों में 624 विकेट दर्ज है. वहीं राशिद खान अब तक 410 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 556 विकेट दर्ज है. जबकि कैरेबियाई दिग्गज सुनील नारायण के नाम 492 टी20 मैचों में 532 विकेट दर्ज है.
इमरान ताहिर ने की शानदार गेंदबाजी
इमरान ताहिर ने 44 साल की उम्र में टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर यह साबित कर दिया है कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. वह 44 साल की उम्र में भी टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 30वें मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाई. रंगपुर राइडर्स ने इस मुकाबले में खुलना टाइगर्स को 78 रनों से शिकस्त दी.
शाकिब और मेहंदी हसन मिराज ने की तूफानी बल्लेबाजी
रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और खुलना टाइगर्स को 220 रनों का टारगेट दिया था. रंगपुर की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तूफानी पारी खेली. शाकिब ने 31 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 69 रनों की पारी खेली. वहीं मेहदी हसन ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान नुरुल हसन ने 13 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की टीम 18.2 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें-
BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 और ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को दी गई टीम की कमान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.