पीएम मोदी और सीएम योगी.
Ground Breaking Ceremony-4 Lucknow: पीएम नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चैथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार विकास परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे. इससे प्रदेश के 33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. इस कार्यक्रम में देश के उद्योगपति, राजदूत और 3500 से अधिक निवेशक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम योगी ने शनिवार को आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा सीएम ने मुख्य हाॅल और वहां बने मंच का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार इस समारोह में दुनियाभर के 3 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
पर्यटन की दृष्टि से यूपी में अयोध्या, काशी और मथुरा शीर्ष पर हैं. खासतौर पर अयोध्या में पर्यटन के नक्शे पर एक नई आकृति बनकर उभरे हैं. वहीं मथुरा पर भी निवेशकों की नजर है. पर्यटन विभाग ने समारोह के लिए 34 हजार 200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव तैयार किए हैं. सबसे ज्यादा निवेश वाराणसी में 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. वहीं वाराणसी में भी कुल 35 प्रोजेक्ट हैं. इसी तरह अयोध्या में 4 हजार करोड़ से अधिक का निवेश है. वहीं अयोध्या में कुल 146 प्रोजेक्ट शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक निवेश होटल उद्योग से जुड़ा है. वहीं मथुरा में 3500 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट हैं.
ये भी पढ़ेंः PM Modi In Sambhal: पीएम मोदी आज करेंगे श्री कल्कि धाम का शिलान्यास, जानें, मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम
इन विभागों की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
आवास 56,885 746
पर्यटन 31,179 790
यूपीसीडा 1,42,219 3160
नोएडा 72,488 292
उद्यान 60,358 1,045
अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत 1,24,164 177
ऊर्जा 59,973
उच्च शिक्षा 53,331 43
एमएसएमई 45,303 2,948
यूपीडा 45,148 280
आईटी 61,998 60
ये भी पढ़ेंः केंद्र ने किसानों को दालों-नकदी फसलों पर दिया MSP का प्रस्ताव, पंधेर बोले- 2 दिन में चर्चा कर लेंगे निर्णय
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.