प्रशांत भूषण.
Prashant Bhushan on confession of Pakistan EC: पाकिस्तान में आम चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर जारी हैं. इस बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है. इन आरोपों को और बल तब मिला तब रालवपिंडी के चुनाव कमिश्नर लियाकत अली ने यह कबूल किया कि पाकिस्तान चुनाव के नतीजों में धांधली हुई है. लियाकत ने शनिवार को कहा कि जो उम्मीदवार हार रहे थे उन्हें जिताया गया.
लियाकत ने कहा कि रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को गलत तरीके से विजेता बनाया गया. इतना ही नहीं लियाकत ने कहा कि उन्हें चैक पर सजा ए मौत मिलनी चाहिए. अब उनके इस वीडियो पर वकील प्रशांत भूषण ने शेयर किया और लिखा कि यह हमारे चुनाव आयोग के लिए सबक है.
Astounding confession of Chief Electoral officer Rawalpindi that he massively cheated the people by declaring candidates who won by a huge margin as having lost the recent Parliament election of Pakistan. He asks for death penalty for himself! Lesson for our EC pic.twitter.com/djDDkm7uFv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 19, 2024
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज जम्मू AIIMS का उद्घाटन करेंगे, घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
सीइसी-सीजेआई को मिले सजा-ए-मौत
प्रशांत भूषण ने लिखा कि रावलपिंडी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का चौंकाने वाला कबूलनामा. पाकिस्तान के आम चुनाव में भारी अंतर से जीतने वाले उम्मीदवारों को हारा हुआ घोषित करके लोगों को बड़े पैमाने पर धोखा दिया गया. वे अपने लिए मृत्युदंड मांग रहे हैं. ये हमारे चुनाव आयोग के लिए एक सबक है.
इतना ही नहीं रावलपिंडी कमिश्नर ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं ठीक से चुनाव नहीं करा सका. इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं. हमने 70 हजार वोटों से लीड कर रहे प्रत्याशियों को हराया है. मैं अपने कर्मचारियों से गलत करने के लिए कह रहा था. उन्होंने कहा कि इस काम मुख्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश को भी चैक पर सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.