लैंड फॉर जॉब स्कैम.
Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को रेगुलर जमानत दी है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने चारों को सशर्त जमानत दी है.
अदालत ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया. इसलिए नियमित जमानत याचिका को खारिज करने की वजह नहीं दिख रही है. ऐसे में आरोपियों को नियमिक जमानत दी जाती है. ईडी ने तीनों की नियमित जमानत याचिका पर जवाब दाखिल किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से कहा कि अगर इन लोगों को जमानत दी जा रही है तो अपराध की गंभीरता को देखते हुए शर्तों के साथ जमानत दी जाए. वहीं, ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि वो जमीन के बदले नौकरी मामले में दो हफ्ते के भीतर अंतिम आरोप पत्र दाखिल करेगी. अदालत ने ईडी को 14 मार्च को आरोप पत्र दाखिल करने के लिए कहा है.
कौन-कौन है आरोपी?
बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मिसा भारती जमीन के बदले नौकरी मामले में बुधवार (28 फरवरी) को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंची थीं. इस मामले में कोर्ट ने पहले चारों आरोपियों अंतरिम जमानत दी थी. साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपये का बॉड भरने के लिए कहा था. सीबीआई की चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी सहित दो बेटियां मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी आरोपी हैं.
#WATCH बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला मामले में पेश होने के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। pic.twitter.com/bpYIfKxdlK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
लालू यादव से 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ
जानकारी रहे कि बीते महीने 29 जनवरी को ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने उस वक्त लालू यादव से पूछा था कि कितने लोगों को नौकरी के लिए जमीन ली गई और उन्हें कहां-कहां नौकरी दी गई. जमीन पहले बेनामी कंपनियों के नाम पर ली गई थी. जिसकी निदेशक लालू यादव की पत्नी, बेटा, बेटियां समेत कई अन्य करीबी भी थे. ईडी ने इस संबंध में पूछा कि इसकी सच्चाई क्या है?
ईडी ने इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर 4751 पन्नों की चार्जशीट लेकर आई थी. इसके अलावा ईडी हृदयानंद चौधरी जो कि राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी है, के बयान को भी लेकर आई थी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, पहली हरित नौका को दिखाई हरी झंडी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.