Bharat Express

हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायक BJP में शामिल, राज्यसभा चुनाव में की थी क्राॅस वोटिंग

Himachal Congress Rebel MLA Join BJP: हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने भाजपा जाॅइन कर ली. जानकारी के अनुसार सभी विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी.

Himachal Congress Rebel MLA Join BJP

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस विधायकों को जाॅइन कराई पार्टी.

Himachal Congress Rebel MLA Join BJP: हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने शनिवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी जाॅइन कर ली. सभी बागी विधायकों को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी मुख्यालय में पटका पहनाकर शामिल कराया. बागी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोटिंग की थी. जिससे कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे.

क्राॅस वोटिंग करने वाले विधायकों में सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और गगरेट से चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए. जानकारी के अनुसार भाजपा ने सभी विधायकों को उपचुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया है. ऐसे में अब बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका भी वापस ले लेंगे.

बता दें कि क्राॅस वोटिंग के बाद से ही कांग्रेस के 6 बागी विधायक प्रदेश से बाहर थे. सभी बागियों को केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की सुरक्षा भी दी थी. इतना ही नहीं इनके परिवार की सुरक्षा के लिए घरों के बाहर 10-10 जवान तैनात किए गए थे. हालांकि तीन निर्दलीय विधायक भी भाजपा जाॅइन करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

राज्यसभा चुनाव में ऐसे हुआ था खेला

27 फरवरी को हिमाचल के साथ-साथ देश के 15 राज्यों में चुनाव हुए. हिमाचल की एक सीट के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस के पास 40 विधायक थे वहीं 3 तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उन्हें था ऐसे में लग रहा था कि अभिषेक मनु सिंघवी आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. वहीं भाजपा के पास 25 विधायक थे. चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्राॅस वोटिंग की. ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी को 34 वोट मिले. मुकाबला बराबरी पर छूटा. आखिर में टाॅस से फैसला हुआ जो कि हर्ष के पाले में गिरा.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: पवन सिंह के बाद भाजपा के 2 और उम्मीदवारों ने लौटाया टिकट, बड़ी वजह आई सामने

ये भी पढ़ेंः ‘मैं जल्द बाहर आऊंगा…भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना’, पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया केजरीवाल का मैसेज



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read