कीड़े-मकोड़े फूल-पत्तियों को न खा जाएं..इसलिए किया ऐसा इंतजाम
Army Of Frogs: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें कुत्ते और बिल्लियों को पालना पसंद होता है. इनके साथ घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना लोगों को बड़ा अच्छा लगता है. इसके अलावा कुछ लोगों को हाथी और घोड़ों को भी पालने का शौक होता है. वहीं, कुछ लोग शौकिया तौर पर या बिजनेस के उद्देश्य से मछलियों और कछुओं को भी पालते हैं.
मगर क्या आपने कभी मेंढकों की सेना देखी है? दरअसल एक शख्स ने बगीचे में लाखों की संख्या में मेंढक पाल रखे हैं. ऐसे लगता है जैसे उसने मेंढ़कों की सपूरी सेनी ही बना ली है. यह अजीबोगरीब कहानी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक बड़े टैंक में हजारों मेंढक नजर आ रहे हैं. सभी मेंढक काफी बड़े और मोटे-ताजे थे.
VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में बड़े-बड़े मोटे मेंढक एक साथ बैठे नजर आ रहे थे. इसके पास खड़ा एक शख्स बड़ी छलनी से इन मेंढकों को एक-एक करके बाहर निकालता नजर आ रहा है. जब एक शख्स ने मेंढक को पानी से निकालकर सुरक्षित जगह पर रखा तो उसके आकार ने सभी को हैरान कर दिया.
View this post on Instagram
लोगों ने कहा मेढकों की सेना
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं. कई लोग इसे मेढकों की सेना कह रहे है. बता दे की, इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कहा कि उनके रोंगटे खड़े हो गए. वहीं एक यूजर ने लिखा कि जिसे बाहर निकाला गया वह भीड़ में सबसे खास शख्स बन गया. वीडियो के कैप्शन में इसे मेंढकों की सेना बताया गया.
ये भी पढ़ें:OMG! 200 करोड़ रुपये में मिल रही Number Plate: लिस्ट में और भी हैं, जिनके दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मेंढक को भोजन के साथ खाया जाता है
दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां मेंढक खाए जाते हैं. इनका उत्पादन खेती से होता है. ऐसे छोटे-छोटे टैंकों में मेंढकों को पाला जाता है. बड़े होने पर लोग उनका मांस बेचकर पैसे कमाते हैं. बता दे की, मेंढक सिर्फ चीन में ही खाए जाते हैं. जिसके अलावा इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया और अन्य देशों में भी मेंढक खाए जाते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.