Bharat Express

“दिल्ली की जनता के साथ AAP के बड़े नेताओं ने धोखा किया”, पूर्व मंत्री राजकुमार ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज के समय में पार्टी खुद भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब चुकी है.

Rajkumar anand

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने बीते दिनों मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी थी. इस्तीफे की जानकारी आनंद ने सीएम केजरीवाल को पत्र के जरिए दी थी. इस पत्र में राजकुमार आनंद ने सरकार पर ही कई सवाल खड़े किए थे.

पत्र के जरिए सरकार पर हमला

पूर्व मंत्री ने लिखा है कि “आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज के समय में पार्टी खुद भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब चुकी है. सरकार के 2 मंत्री जेल में हैं, सीएम भी जेल पहुंच गए. पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. मैं नहीं समझता कि हमारे पास सरकार में रहने का अब कोई नैतिक बल रह गया है.

“जनता और कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हुआ”

राजकुमार आनंद ने आगे लिखा है कि “हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता के साथ धोखा हुआ है. जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ AAP को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाया था. इस उम्मीद में दिल्ली की जनता ने आप की सरकार को चुना था कि भ्रष्टाचार खत्म होगा, लेकिन पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दल-दल में फंस गई है. आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भ्रष्टाचार करते हैं और कार्यकर्ता धूप में बैठते हैं.”

यह भी पढ़ें- कराकाट में उपेंद्र कुशवाहा को पवन सिंह से मिल रही चुनौती, राजपूत वोटों के सहारे सेंधमारी की तैयारी में भोजपुरी स्टार, पढ़ें यह विश्लेषण

आप के पूर्व मंत्री ने ये भी लिखा है कि AAP पार्टी का कार्यकर्ता बस भीड़ बढ़ाने की मशीन बन गया है. ऐसे में मेरे लिए इस सरकार में काम करना असहज हो गया है. अब मैं इस सरकार में इनके भ्रष्टाचार में अपना नाम नहीं जोड़ना चाहता हूं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read