रणवीर सिंह.
लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और कुछ ने इसे फर्जी भी बताया है.
वायरल वीडियो में रणवीर क्या कहते हैं
वायरल वीडियो में रणवीर सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मोदीजी का उद्देश्य यही था कि वो सेलिब्रेट करें, हमारे दुखी जीवन, हमारी बेरोजगारी को, हमारी महंगाई को, क्योंकि जो भारत वर्ष है, वह अन्याय काल की तरफ ऐसे बढ़ रहा हैं, इतनी स्पीड से बढ़ रहा है. हमें हमारे विकास, हमारे न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए. इसलिए सोचो और वोट दो.’
उनके इस बयान के बाद एक दूसरी आवाज में कहा जाता है, ‘जिन्हें देश की फिक्र है, वो न्याय के लिए वोट देगा.’ ये लाइन स्क्रीन पर लिखी हुई भी नजर आती है. इसके बाद स्क्रीन पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा उभरता है और आवाज के साथ ‘वोट फॉर न्याय और वोट फॉर कांग्रेस लिखा हुआ आता है.’
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह की कुंडली के ये ग्रह दे रहे बड़े संकेत! जानें, क्या होगा सियासी सफर पर असर
इस वीडियो को ध्यान से देखने पर आसानी से समझा जा सकता है कि ये एक एडिटेड वीडियो है, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से रणवीर के बयान को बदल दिया गया है.
1856
ANALYSIS: FakeFACT: A digitally altered video of actor Ranveer Singh is being circulated, and he can be heard criticizing the BJP government. The fact is that this video has been digitally altered. In the original video, the actor can be heard speaking about (1/2) pic.twitter.com/H88VmfERSb
— D-Intent Data (@dintentdata) April 18, 2024
क्या है सच
सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर के इस फर्जी बयान से संबंधित मूल वीडियो को शेयर किया है. मूल वीडियो हाल ही में रणवीर सिंह की बनारस यात्रा से संबंधित है.
दरअसल रणवीर सिंह, कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बीते रविवार (14 अप्रैल) को वाराणसी पहुंचे हुए थे. डिजाइनर के लिए रैंप पर चलने से पहले वे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे.
इस दौरान रणवीर और कृति को पारंपरिक पोशाक में देखा गया था, जब वे दशाश्वमेध घाट पर पूजा करने गए थे. कृति ने पीले रंग का कुर्ता और सलवार कैरी था, जबकि रणवीर सफेद कुर्ता पहने थे, मनीष गुलाबी और सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए. रणवीर ने घाट पर मीडिया से बातचीत की थी, जिसका वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने शेयर किया था.
इसी वीडियो से छेड़छाड़ करते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें लग रहा है कि रणवीर सिंह कांग्रेस का प्रचार करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actor Ranveer Singh says, "I cannot express in words the experience that I have had today. Life long I have been a devotee of lord Shiva and I have come here for the first time…" pic.twitter.com/4s2j7R0x7F
— ANI (@ANI) April 14, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.