Bharat Express

कांग्रेस की हालत आज ऐसी हो गई है कि आजादी के बाद इतिहास में पहली बार कांग्रेस का जो शाही परिवार दिल्ली में रहता है वो कांग्रेस को वोट नहीं देगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पर आज बांसवाड़ा में करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों को जनता की परवाह नहीं है, ये सिर्फ अपनी संतान के लिए काम करती हैं.

PM Modi BJP Rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने एक बार फिर राजस्थान आए. उन्होंने अपनी जनसभा के दौरान देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस पर करारा हमला बोला.

प्रधानमंत्री मोदी ने बागड़ में कहा, “स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि आजादी के बाद पहली बार होगा…यह नोट कीजिए..कि पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है, वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा…जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाइयों-बहनों…कांग्रेस जैसी पार्टियों को आपकी परवाह नहीं है, कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ अपनी संतान के लिए काम करती हैं. कांग्रेस पार्टी के सारे नेता, INDI गठबंधन के नेता अपने बच्चों को फिट करने में लगे हैं. मोदी आपके संतानों के भविष्य के लिए खप रहा है…”

राजस्थान में अपनी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लखपति दीदी’ अभियान के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “भाइयों-बहनों…मैं आपको मोदी की एक बड़ी गारंटी याद दिला रहा हूं, हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं.”

उन्होंने कहा— “देश में लखपति दीदी अभियान के तहत अब तक 1 करोड़ बहनों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक हो चुकी है. अब मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा…हमारी बेटियां खेलों में आगे बढ़े इसके लिए विशेष कार्यक्रम लाए जाएंगे.”

‘पाताल में भी दुश्मनों का सफाया करे, ऐसी सरकार हो’

प्रधानमंत्री बोले, “बागड़ से भाजपा का रिश्ता बहुत पूराना है, यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा पर अपना विश्वास जताया है…आज भारत में स्थिर सरकार, मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है. एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी घुसकर दुश्मनों का सफाया करे.”

प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, देश के विकास के लिए मोदी पूरे देश, राजस्थान, बागड़ से आशीर्वाद मांगने आया है… भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है.”

यह भी पढ़िए: अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा, वो तो कांग्रेस की सरकार थी जो आतंकियों को बिरयानी खिलाती थी: CM योगी

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read