Bharat Express

अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा, वो तो कांग्रेस की सरकार थी जो आतंकियों को बिरयानी खिलाती थी: CM योगी

PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश हित में जो कार्य किए हैं, उसकी वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. सीएम योगी ने चुनावी रैली में इस तरह भाजपा सरकार की तारीफों के पुल बांधे —

Election Results 2024

Election Results 2024

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज सीएम योगी राजस्थान के भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आर्टिकल—370 हटाने और आतंक से निपटने में भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरतपुर में कहा, “भाइयों..बहनों…जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई, वहां पत्थरबाज़ी की घटनाएं भी रुक हुईं. अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा.” योगी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाते थे, वे घुटने टेक देते थे…वो कांग्रेस ही थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी.”

Yogi adityanath

आतंकवाद के प्रति अब जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

CM योगी ने कहा— “आज दुनिया देख रही है कि भारत दुश्मनों की मांद में घुस करके उन्हें ठिकाने लगाता है. पाकिस्तान को देख लीजिए…वहां दो वर्षों में 20 प्रमुख आतंकवादी मारे गये हैं. इसका जिक्र दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ में किया गया है.”

CM योगी ने कहा— “भाइयों..बहनों…एक बात तय है कि भारत अब आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि भाइयों..बहनों…देश के साथ गद्दारी करने वाले, देश की सुरक्षा के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले इन कांग्रेसियों को सही जगह दिखाने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़िए— PM मोदी 4 दिन में तीसरी बार राजस्थान के दौरे पर: अजमेर से विरोधियों को जमकर कोसा; बोले- राम के बिना देश की कल्पना कैसे कर सकते हो

— भारत एक्सप्रेस

Also Read