बनासकांठा में प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी को ‘ शहजादा ‘ कहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. बनासकांठा में एक रैली में बोलते हुए, प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी 4000 किलोमीटर चले थे, तो पीएम मोदी अपने महल में बैठे थे और उन्हें किसानों की दुर्दशा समझ में नहीं आएगी.
प्रियंका गांधी ने कहा, “वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला. दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं. क्या आपने उन्हें टेलीविजन पर देखा है? उनके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता. वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकते हैं?”
पीएम ने राहुल को कहा था शहजादा
प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी भाषणों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘ शहजादा ‘ कहकर संबोधित करते रहे हैं. 3 मई को पीएम ने अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था “मैंने आपको पहले बताया था कि शहजादा वायनाड में हार के डर से अपने लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश शुरू कर देगा. वह 2019 में अमेठी हारने के बाद इतना डर गया था कि उसने दक्षिण की ओर, वायनाड की ओर रुख किया. अब, वह भाग गया है रायबरेली. ये लोग अक्सर लोगों से कहते फिरते हैं, ‘डरो मत’. अब मेरी बारी है उनसे भी यही कहने की- ‘अरे डरो मत, भागो मत’.
PM को सिर्फ बड़े लोगों की चिंता
बनासकांठा में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ बड़े लोगों की चिंता है, आम आदमी की नहीं. उन्होंने कहा “आज के प्रधानमंत्री की कार्यशैली देखिए. गुजरात ने पीएम मोदी को सम्मान दिया, सत्ता दी, लेकिन वह सिर्फ बड़े लोगों के साथ ही नजर आते हैं. क्या आपने पीएम मोदी को किसी किसान से मिलते देखा है? किसान काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों किसान हैं.” शहीद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री उनसे मिलने तक नहीं गए. फिर जैसे ही चुनाव आता है और उन्हें लगता है कि उन्हें वोट नहीं मिलेगा, तो पीएम मोदी कानून बदल देते हैं.”
बीजेपी संविधान बदलना चाहती है
प्रियंका गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. उन्होंने कहा “संविधान से आपको अधिकार मिलते हैं. सबसे बड़ा अधिकार वोट देना है. संविधान ने आरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को सवाल करने और आंदोलन करने का अधिकार भी दिया है. इसलिए जब बीजेपी के लोग कहते हैं कि संविधान बदल दिया जाएगा, तो इसका मतलब साफ है कि वे लोगों के अधिकार छीनना चाहते हैं.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.