Bharat Express

भारतीय एयरपोर्ट पर तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी राजदूत, आखिर कहां छुपाकर ले जा रही थी 25 किलो सोना?

India Afghanistan Relations: अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी होने से मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. वहां अराजकता का माहौल है, अफीम की अवैध खेती से लेकर तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अफगानी राजनयिक को सोना ले जाते भारत में पकड़ा गया.

afghan-diplomat-zakia-wardak

सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगान राजदूत.

Afghan Diplomats in India: पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में जब से तालिबानी हुकूमत की वापसी हुई है, उसके साथ भारत के द्विपक्षीय रिश्तों में गर्माहट नहीं रही. अफगानिस्तान में मानवाधिकारों का व्यापक स्तर पर उल्लंघन हो रहा है. वहां अराजकता का माहौल है, साथ ही गैर—मुस्लिमों का रहना मुश्किल हो गया है. वहां अफीम की अवैध खेती से लेकर तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खबर आई है कि एक वरिष्ठ अफगानी राजनयिक भारत के अंदर ही अपराध में संलिप्‍त थी.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान राजनयिक (अफगानिस्तान की कॉन्सुल जनरल) जाकिया वर्दाक को भारतीय एजेंसी DRI ने सोना तस्करी के संदेह में पकड़ा है. उस वक्त जाकिया वर्दाक एक एयरपोर्ट पर थी, तभी उसे 18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 25 किलो सोना छुपाते हुए पाया गया. उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई. अधिकारियों का कहना है​ कि अभी जाकिया वर्दाक ने अफगान वाणिज्य दूतावास में अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है और अब उसको अग्रिम कार्रवाई का सामना करना होगा.

zakia wardak afghan diplomat

दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना

इंग्लिश न्यूज पेपर ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 25 अप्रैल को जाकिया वर्दाक 25 किलो सोना दुबई से मुंबई लाई, वो सोने की तस्करी करने की फिराक में थी. उसने सोने के बार अपने कपड़ों में छिपाए हुए थे. DRI द्वारा वर्दाक के खिलाफ केस दर्ज करके सोने को जब्त कर लिया गया.

जाकिया वर्दाक के अलावा कुछ और अफगानी अधिकारी भी भारत में रह रहे हैं. हालांकि, अन्य अधिकारियों की शिकायतें नहीं मिलीं. चिंतित कर देने वाला मामला वरिष्ठ अफगान राजनयिक जाकिया वर्दाक का ही सामने आया है, जिन्हें डीआरआई ने 18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 25 किलो सोना छुपाते हुए हवाई अड्डे पर पकड़ा था. उसके बाद उन्होंने नई दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास और मुंबई में अफगान वाणिज्य दूतावास में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़िए: 20 लाख अफगानों को अपने यहां से भगाएगा पाकिस्‍तान, तालिबान से खटपट के बीच क्‍या ये संभव है?

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read