Bharat Express

Bihar News: CM नीतीश कुमार की तबीयत खराब, आज के सारे कार्यक्रम रद्द, नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी के नामांकन में

Nitish Kumar: सीएम हाउस में डॉक्टरों की टीम लगातार सीएम नीतीश कुमार की सेहत पर नजर बनाए हुए है.

nitish kumar

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं. डॉक्टरों की टीम मुख्यमंत्री आवास में उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है. स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक लेटर जारी कर उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी दी गई है.

नीतीश कुमार आज (14 मई) को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण वह अब काशी नहीं पहुंच सकेंगे. बताया ये भी जा रहा है कि उन्होंने आज अपनी दिवंगत पत्नी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है. हालांकि ऐसी सूचना है कि कि वह पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए जाएंगे. फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर में मना चुनाव का पर्व, श्रीनगर में बम्पर वोटिंग, टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

सुशील मोदी का पटना में होगा अंतिम संस्कार

मालूम हो कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने बिहार में काफी लंबे वक्त तक काम किया है. बिहार में एनडीए की सरकार के दौरान नीतीश कुमार सीएम और सुशील मोदी डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. सुशील मोदी नीतीश कुमार के करीबी मित्र भी माने जाते हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक आज सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना में होगा. नीतीश कुमार के निर्देश पर दिल्ली से विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही सुशील मोदी की पत्नी से बात कर उन्हें सांत्वना दे चुके हैं.

राजेंद्र नगर आवास जाएगा पार्थिव शरीर

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर करीब 12 बजे सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा और यहां से उनके राजेंद्र नगर आवास पर ले जाया जाएगा. फिर बीजेपी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा. बीजेपी आवास से विधानसभा और विधान परिषद ले जाया जाएगा. इसके बाद अदीघा घाट पर शाम करीब 5:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read