ठाणे, महाराष्ट्र: डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हुआ.
Thane Chemical Factory Blast News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट का दुष्प्रभाव बहुत नुकसानदायी साबित हुआ है. विस्फोट के कारण फैक्ट्री के आस-पास की इमारतों में रहने वाले लोग भी चोटिल हो गए. घायलों की संख्या 64, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है.
आज सुबह अधिकारियों ने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी के फेज दो में स्थित ‘अमुदान केमिकल्स’ फैक्ट्री से एक और शव मिला है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर नौ हो गई है. घटना के बाद पुलिस ने ‘अमुदान केमिकल्स’ के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
छह अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा
कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि मृतक संख्या 10 हो गई है और यह बढ़ भी सकती है क्योंकि उन्हें परिसर में और शव होने का संदेह है. अधिकारी ने कहा, ‘‘वहां से मलबा हटाया जा रहा है.’’ उन्होंने बताया कि आसपास के कारखानों में काम करने वाली कई महिलाओं सहित 64 लोग इस हादसे में घायल हो गए और कम से कम छह अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है. डोंबिवली में एआईएमएस अस्पताल में 24 मरीजों का इलाज हो रहा है.
लाशें पूरी तरह जलीं, मृतकों की शिनाख्त मुश्किल हो रही
तहसीलदार शेजल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट में शव बुरी तरह से जल गए हैं और मृतकों की शिनाख्त में मुश्किल हो रही है.’’ घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कारखाने में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
#WATCH | Maharashtra: Four people died, 39 injured in the Dombivali boiler blast incident: Thane Municipal Corporation
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/gS8nCkliAi
— ANI (@ANI) May 23, 2024
पूरे इलाके में फैली फैक्ट्री के जले हुए रसायनों की तीखी गंध
अधिकारियों के मुताबिक, अब पूरे इलाके में जले हुए रसायनों की तीखी गंध फैली हुई है. डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (गैर इरादतन हत्या) और विस्फोटक पदार्थों तथा खतरनाक रसायनों से संबंधित कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ठाणे पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए कई पुलिस टीम गठित की गई हैं.
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: डोंबिवली में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है जहां कल बॉयलर विस्फोट की घटना हुई थी।
आज सुबह 3 और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या 10 हो गई। pic.twitter.com/iDZwe3Dn3W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
दमकल की दस गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था
कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कैलास निकम ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन कारखाने में विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दस गाड़ियों को लगाया गया और बृहस्पतिवार रात 11 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा. वहीं, राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में पंचनामा किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.