Bharat Express

बुध अस्त होकर देंगे इन राशियों को गजब का लाभ, 20 दिनों तक मिलेगी हर सुख-सुविधा; काटेंगे चांदी

Budh Ast Rashifal: बुध ग्रह, वृषभ राशि में अस्त होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव अस्त होकर भी कुछ राशियों को लाभ कराएंगे.

budh and astro

बुध ग्रह और राशिचक्र.

Budh Ast Rashifal: ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. इस वक्त ये वृषभ राशि में विराजमान हैं और 5 जून को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. बुध ग्रह 5 जून को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर अस्त हो जाएगा, जो इस स्थिति में 24 जून को रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. बुध देव तकरीबन 20 दिनों तक अस्त अवस्था में संचरण करने वाले हैं. बुध का अस्त होना राशिचक्र की कुछ राशियों के लिए बेहद खास और फायेदमंद है. आइए जानते हैं कि बुध का अस्त होना किन राशियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने जा रहा है.

कन्या राशि

बुध ग्रह का अस्त होना कन्या राशि से जुड़े लोगों के लिए खास है. ऑफिस में बॉस और कलीग्स का भरपूर सहयोग मिलेगा. करियर में जबरदस्त उन्नति करेंगे. आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे नौकरीपेशा वालों को राहत मिलेगी. बिजनेस में तागड़ा लाभ मिलेगा. साथ ही पूर्व में किए हुए आर्थिक निवेश से फायदा होगा. विदेश जाने का योग बनेगा जो कि धन लाभ के नजरिए से खास है. इस दौरान सेहत को लेकर खास सतर्क रहना होगा.

वृश्चिक राशि

बुध के वृषभ राशि में अस्त होने के बाद वृश्चिक राशि से जुड़े लोगों की किस्मत अचनाक पलटी मारेगी. बुध-अस्त की अवधि में आमदनी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगें हैं उन्हें मेहनत के अनुकूल फल मिलेगा. शादीशुदा लोगों के पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहने वाली है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जीवन में चल रही मुश्किलें दूर होंगी. कुल मिलाकर बुध देव जब तक अस्त रहेंगे तब तक धन लाभ होता रहेगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध का अस्त होना कई नजरिए से खास है. बुध देव के अस्त होने से धन लाभ के कई योग बनेंगे. घर-परिवार में खुश-शांति का माहौल कायम रहेगा. व्यापार करने वालों को अतिरिक्त धन लाभ होगा. बुध देव के शुभ प्रभाव से नौकरी में प्रमोशन की संभावना भी बन सकती है. पैतृक संपत्त में भी इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: मंगल के गोचर से जून का आगाज, PM मोदी की राशि समेत इन राशियों को मिलेगी जबरदस्त सफलता

यह भी पढ़ें: ज्योतिष की सबसे बड़ी भविष्यवाणी: 4 जून को किसकी बनेगी सरकार और कौन होगा भारत का अगला प्रधानमंत्री? जानिए सबकुछ



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read