Bharat Express

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ी, कन्नौज से सांसद बने रहेंगे, दावा- इस बार जीत लेंगे यूपी का चुनाव

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव-2024 में सपा के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि अब समाजवादी पार्टी का अगला लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का है.

akhilesh yadav SP

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से विधायक अवधेश प्रसाद ने सांसद बनने के बाद बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने करहल सीट से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव जीता है. अब, अखिलेश यादव केंद्र की राजनीति में नजर आएंगे. इसी के साथ संसद में पति-पत्नी यानी अखिलेश-डिंपल की जोड़ी नजर आएगी. डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव जीती हैं.

Akhilesh Yadav

अब यूपी के चुनाव पर सपा का फोकस

लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अगला लक्ष्य 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का है. पार्टी अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर रही है. पिछले दिनों अखिलेश ने यह दावा भी किया कि इस बार वे यूपी के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे.

अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा सीट छोड़ी

फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा के दिग्गज विधायक अवधेश प्रसाद ने भी सांसद चुने जाने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फैजाबाद सीट से भाजपा के दो बार के सांसद लल्लू सिंह को हराया है. फैजाबाद वही लोकसभा सीट है, जिसके अंतर्गत अयोध्या विधानसभा भी आती है.

फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा को हराया

अवधेश प्रसाद नौ बार विधायक और छह बार राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 54,567 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट मिले तो भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले थे.

यह भी पढ़िए: ओडिशा में आज पहली बार बनने जा रही है भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मोहन माझी ने कही ये बात-Video

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read