Bharat Express

आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, इन कारणों से प्रोडक्शन वारंट किया जारी

कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है.

Arvind kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है. कोर्ट ने ईडी द्वारा विनोद चौहान के खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र पर भी संज्ञान लिया और 12 जुलाई को कोर्ट के समक्ष उनकी उपस्थिति के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है.

ईडी ने केजरीवाल को लेकर क्या कहा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. ईडी की ओर से दाखिल 8 वे आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बताया है. ईडी ने कहा कि मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत है.

कोर्ट को ने केजरीवाल को बताया मुख्य साजिशकर्ता

ईडी ने कोर्ट को बताया था कि अरविंद केजरीवाल आबकारी घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता है, जिसमें अन्य आप नेता और निजी व्यक्ति भी शामिल है. इसमें कई आप नेता और निजी व्यक्ति भी शामिल है. वहीं केजरीवाल चुनाव अभियानों के लिए धन का उपयोग करने सहित कई आपराधिक प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. इसमें वर्ष 2022 में गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आप के अभियान के लिए इसका इस्तेमाल करना शामिल था.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कोर्ट ने कहा- ईडी ने 4 साल में कुछ नहीं किया?

बता दें कि इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी का आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य लोगों के साथ मिलकर काम किया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read