Bharat Express

Paris Olympics में पहुंचे वाराणसी के ललित से मां ने कहा- ‘बेटा इस बार मेडल का रंग बदलना चाहिए’

वाराणसी के रहने वाले ओलंपियन ललित उपाध्याय से भी इस बार काफी उम्मीदें हैं और उनके घर में माता-पिता इस बार मेडल का रंग बदलने की आस लगाए बैठे हैं.

Paris Olympic 2024

पेरिस ओलंपिक (फोटो- @Paris2024)

Paris Olympics 2024: वाराणसी में पेरिस ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. ओलंपियन पेरिस में भारत का नाम रोशन करें इसके लिए उनके परिवार के लोग दिन रात पूजा- पाठ में जुट गए हैं. वाराणसी के रहने वाले ओलंपियन ललित उपाध्याय से भी इस बार काफी उम्मीदें हैं और उनके घर में माता-पिता इस बार मेडल का रंग बदलने की आस लगाए बैठे हैं.

पेरिस पहुंच चुके ललित उपाध्याय से उनकी मां रीता उपाध्याय ने वीडियो काल के जरिए बातचीत कर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि बेटा इस बार मेडल का रंग बदलना चाहिए. ललित के पिता सतीश उपाध्याय भी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस बार पिछली बार से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ी करें और गोल्ड मेडल हासिल करें.

खिलाड़ी अपना बेस्ट देने के लिए कॉन्फिडेंट

वाराणसी के शिवपुर निवासी ओलंपियन ललित उपाध्याय की मां रीता उपाध्याय ने भारत एक्सप्रेस से बताया कि पेरिस ओलंपिक में गई भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं. सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए कांफिडेंट है. ललित के अलावा अन्य खिलाड़ियों से भी बातचीत हुई तो सभी ने कहा कि इस बार देश के लिए पूरी जान लगाकर खेलेंगे और गोल्ड मेडल लाएंगे. ललित के पिता सतीश उपाध्याय ने बताया कि पेरिस पहुंच कर ललित ने पूरे परिवार का हाल जाना और साथ ही आशीर्वाद भी मांगा. वहां सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं और नियमित प्रैक्टिस में जुटे हैं.

मेडल जीतने पर OSD बने थे ललित

वाराणसी के रहने वाले ललित उपाध्याय ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे. इस उपलब्धि के लिए उन्हें उप्र सरकार ने सम्मान के तौर पर यूपी पुलिस में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया. ललित उपाध्याय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा चुका है.

यूपी सरकार ने ललित को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष समूह ‘ख’ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परिधि के बाहर विशेष कार्याधिकारी का पद दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ललित उपाध्याय को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया था.

ये भी पढ़ें- Olympics 2024: PV Sindhu और शरत कमल उद्घाटन समारोह में तिरंगा लेकर चलने को उत्सुक

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read