Bharat Express

दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजारों में भारत का डंका बजा, मार्केट कैप 5.5 ट्रिलियन डॉलर के पार, जानें टॉप—5 परफॉर्मर

World’s top 5 stock markets : अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार है. पांचवें नंबर पर हांगकांग का शेयर बाजार है, जिसका मार्केट कैप 4.92 ट्रिलियन डॉलर है.

share market india

भारतीय शेयर बाजारों में तेजी।

Share Market of India: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी है. लार्जकैप से लेकर छोटे और मझोले शेयर में खरीदारी देखी जा रही है. इस कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कुल मार्केट कैप 462 लाख करोड़ रुपये (5.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक) हो गया है.

इससे पहले 24 मई, 2024 को भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था. शेयर बाजार का पहली बार बाजार पूंजीकरण 28 मई, 2007 को एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था.

वहीं, अगले 10 वर्षों बाद 10 जुलाई, 2017 को यह 2 ट्रिलियन डॉलर और अगले चार वर्षों बाद 24 मई, 2021 को 3 ट्रिलियन डॉलर और फिर अगले दो वर्ष से अधिक समय बाद को 30 नवंबर, 2023 को 4 ट्रिलियन और अगले छह महीने में 24 मई, 2024 को 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था.

Share Market

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे अच्छा

दुनिया के शीर्ष पांच शेयर बाजारों में (बाजार पूंजीकरण) में 2024 की शुरुआत से अब तक 25% से अधिक के रिटर्न के साथ भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. जबकि अमेरिकी शेयर बाजार ने 13.50% , हांगकांग ने 4.15%, जापान ने 4.02% और चीन ने माइनस 13.61% का रिटर्न दिया है.

अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार

  • मौजूदा समय में अमेरिका 57.28 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार है.
  • इसके बाद दूसरे नंबर पर 8.24 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ चीन दुनिया का दूसरा बड़ा शेयर बाजार है.
  • 6.49 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ जापान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शेयर बाजार है.
  • 5.51 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार है.
  • पांचवें स्थान पर हांगकांग का शेयर बाजार है, जिसका मार्केट कैप 4.92 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

share market

2023-24 में 8.2% की दर से बढ़ी जीडीपी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे बड़ा कारण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बताया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी और आम बजट 2024-25 से पहले पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read