आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार (फोटो- ट्विटर)
AAP की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बनी. वहीं डिप्टी मेयर पर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे. यह निर्णय AAP की PAC की बैठक में लिया गया. मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे. स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिए होंगे. 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.
आज आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हुई थी. उसके बाद मेयर पद के कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया है. फिर पीएसी की बैठक में मंथन के बाद शैली ओबेरॉय का नाम घोषित किया गया. दिल्ली में मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होना है, जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और 6 मेंबर्स का फैसला होगा. MCD की पहली बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा 6 जनवरी चुनाव की तारीख तय की गयी थी. MCD चुनाव में 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थी और बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. बीजेपी ने 104 सीटें जीती थी. सभी लोगों की नजर 6 जनवरी के मेयर चुनाव पर टिकी हई हैं.
दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव के लिए 250 पार्षद, 10 सांसद जिसमें 3 राज्यसभा सांसद और 7 लोकसभा सांसद होंगे और 13 विधानसभा सदस्य मतदान करेंगे. कुल मिलाकर 273 वोटर चुनाव में वोट करेंगे. 133 के आंकड़े को छूने वाली पार्टी का मेयर होगा.
Heartiest congratulations to AAP’s newly declared MCD Mayor candidate @OberoiShelly and Dy. Mayor candidate @AaleyIqbal
Under their leadership, @ArvindKejriwal mission to make Delhi clean, beautiful and corruption free will be a resounding success! pic.twitter.com/tXPtNRxUQ9
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2022
ट्वीट कर मनीष सिसोदिया ने दी बधाई
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा “आप के नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और उप मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को मिलेगी जबर्दस्त सफलता!”