Home » देश » Kolkata: महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया, 6 आरोपितों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा
Kolkata: महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया, 6 आरोपितों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और फिर उसकी हत्या की वारदात से देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर गुस्से में हैं. इस बीच हत्यारोपी को दबोच लिया गया है.
Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक अदालत ने आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संजय रॉय को शुक्रवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच मध्य कोलकाता के सियालदह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में पेश किया गया. मामले की सुनवाई नियमित अदालत कक्ष के बजाय, एसीजेएम के कक्ष में की गई. वहां किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी.
कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कमरे के बाहर मौजूद थे.
बता दें कि घटना 9 अगस्त को अंजाम दी गई थी, जब एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर कर दिया गया. इस घटना के विरोध में कोलकाता के डॉक्टर्स आज 15वें दिन (23 अगस्त) भी हड़ताल पर थे. उन्होंने कहा- हमें न्याय नहीं मिला है. इसलिए हम काम पर नहीं लौटेंगे.
रॉय को विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार किया था
आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार किया था. लेकिन कोर्ट द्वारा मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश देने के बाद आरोपी को सीबीआई के हवाले कर दिया गया.
आरोपी समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा
एक अधिकारी ने कहा— “आरोपी संजय रॉय समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा. इनमें कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा पीड़ित डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात डिनर करने वाले 4 डॉक्टर भी शामिल हैं.”
— भारत एक्सप्रेस
शव यात्रा के दौरान ‘राम नाम सत्य है’ क्यों बोलते हैं? यहां जाने इसका महत्त्व
शादी के बाद घूमने जाने को Honeymoon ही क्यों कहते हैं? यहां जानें इसकी वजह
इस देश मौजूद है दुनिया का सबसे छोटा स्काइस्क्रैपर, ठग कर हुआ था निर्माण
Railway Station and Railway Junction में क्या होता है अंतर? यहां जानें
ये हैं भारत के सबसे महंगा मार्केट, यहां का किराया बंगला खरीदने से ज्यादा महंगा
जब मिलीं दुनिया की सबसे लंबी और छोटी महिला, दोनों की हाइट जानकर उड़ जाएंगे होश!
World Record 59 साल की उम्र में इस महिला ने 1 घंटे में लगाए हजारों Push-ups
क्या आपको मालूम है जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो जान लीजिए
ये है वो नदी, जो एक या दो नहीं, बल्कि 10 देशों से होकर गुजरती है, जानें नाम
अगर मंगल ग्रह पर पानी न हो, तो क्या तब भी वहां पर रह सकते हैं लोग? जानें
आपने कभी सोचा है आखिर साबुन से क्यों निकलता है झाग? यहां जान लें इसका जवाब
अफ्रीका बनने की राह पर क्यों है पाकिस्तान? कई वजहें आईं सामने
ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाएं, आंकड़े सुन रह जाएंगे दंग
जानवरों और पक्षियों पर पॉल्यूशन का असर होता है या नहीं? जान लीजिए इसका जवाब
6-6-6 वॉकिंग रूल क्या आप जानते हैं? इसे फॉलो करने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे
आपको मालूम है Lab में किस तरह बनता है मांस, जानें भारत में इसे लेकर क्या है नीति?
इस देश की राजधानी बना एशिया का नया सेक्स टूरिज्म का हब, जानें इसकी वजह
ये है दुनिया का वो देश, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा सोने वाले लोग, जान लीजिए नाम
कभी सोचा है तीखा खाते समय क्यों आने लगता है आंख और नाक से पानी? यहां जानें
कहीं खारा तो कहीं मीठा क्यों होता है पानी का टेस्ट? यहां जान लीजिए इसकी वजह
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.