Bharat Express

भारत चेस ओलंपियाड की दोनों कैटेगरी में टॉप पर; राहुल गांधी ने कहा, ‘स्वर्ण पदक जीतने का समय आ गया है’

भारत ने शनिवार को ओपन सेक्शन के आखिरी से पहले के दौर में यूएसए को हराकर शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल कर ली जबकि महिला टीम ने भी जीत की राह पर वापसी की और चीन को 2.5-1.5 से हराया.

Chess Olympiad's final round

फिडे चेस ओलंपियाड 2024 में भारत दोनों कैटेगरी में टॉप पर है. बुडापेस्ट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ओपन वर्ग और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के करीब हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. भारत ने शनिवार को ओपन सेक्शन के आखिरी से पहले के दौर में यूएसए को हराकर शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल कर ली जबकि महिला टीम ने भी जीत की राह पर वापसी की और चीन को 2.5-1.5 से हराया.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “शतरंज ओलंपियाड के ओपन और महिला दोनों वर्गों के निर्णायक दौर में प्रवेश करने वाली भारतीय टीम को सफलता की शुभकामनाएं!” “आप आज इतिहास बनाने की कगार पर हैं. आपकी अथक लगन और असाधारण कौशल ने आपको इस क्षण तक पहुंचाया है. अब समय आ गया है कि आप स्वर्ण पदक जीतें और दुनिया को दिखाएं कि भारत किस चीज से बना है.”

डोमाराजू गुकेश ने फैबियानो कारूआना को हराया, तथा अर्जुन एरिगैसी ने लीनियर डोमिन्गुएज़ को हराया, जिससे भारतीय टीम को ओपन वर्ग में टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम पर महत्वपूर्ण मैच में जीत मिली. इस बीच, महिला वर्ग में दिव्या देशमुख की जीत से भारत ने चीन को हराया. हरिका द्रोणावल्ली ने झू जिनर के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया, जबकि वंतिका अग्रवाल और आर. वैशाली ने भी क्रमशः मियाओई लू और गुओ क्यू के खिलाफ अपने मैच ड्रॉ कराए.

महिला शतरंज ओलंपियाड में एक राउंड शेष रहते भारत और कजाकिस्तान की टीमें बढ़त बनाए हुए हैं. महिला वर्ग में पदक के लिए मुकाबला काफी नजदीकी हो गया है, क्योंकि अमेरिका और पोलैंड की टीमें शीर्ष पर चल रही टीमों से केवल एक अंक पीछे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘टाइगर पटौदी’: एक आंख खोने के बावजूद जमाई क्रिकेट के मैदान पर धाक, 21 साल की उम्र में बने कप्तान और बदल दिया टेस्ट इतिहास

-भारत एक्सप्रेस

Also Read