आईओए प्रमुख पीटी उषा ने पूर्व पहलवान विनेश फोगाट की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के लिए एसोसिएशन को दोषी ठहराया, जो बिल्कुल बेबुनियाद था. उन्होंने कहा, “इवेंट के दौरान अगर कुछ ऐसा होता है, तो उसके लिए पहलवानों की टीम जवाबदेह है, आईओए नहीं.”
ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद संन्यास लेने के तुरंत बाद राजनीति में शामिल होने वाली विनेश ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से निर्वाचित होकर अपना पहला राजनीतिक मुकाबला जीता. उन्होंने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी, योगेश बैरागी को हराया. विनेश की जीत की खबर के बाद, उषा ने पेरिस ओलंपिक में उन्हें अयोग्य ठहराए जाने में आईओए की भूमिका को लेकर विनेश के आरोपों पर पलटवार किया.
“वह एक खिलाड़ी थीं. उनमें एक खिलाड़ी के गुण होने चाहिए, मैं यह नहीं कह रही कि राजनेता बुरे होते हैं, लेकिन वह खेलों के लिए पेरिस ओलंपिक में गई थीं और हम सभी उनसे पदक चाहते थे. उनसे मिलने के बाद, हम विरोध जताने के लिए विश्व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के पास भी गए थे. उन्होंने कहा, ‘नियम तो नियम हैं’ और उसके बाद, सब कुछ आलोचनाओं और अफवाहों में बदल गया.
पीटी उषा ने आईएएनएस से कहा, “विनेश फोगाट के लिए हमने उन सभी लोगों को भेजा था, जिनके लिए उन्होंने अनुरोध किया था. उनके साथ चार या पांच लोग गए थे. हमारे लिए यह नया है, केवल 100 ग्राम, लेकिन उनके लिए यह नया नहीं है. ऐसा पहले भी हो चुका है, इसलिए उन्हें पता होना चाहिए कि क्या करना है और इससे कैसे निपटना है. उनकी टीम को सब पता है, लेकिन फिर भी ऐसा हुआ, इसलिए यह हमारी गलती नहीं है, यह उनकी और उनकी टीम की गलती है, लेकिन फिर भी वह हमारी आलोचना करती हैं.”
ये भी पढ़ें- Red Ball Cricket खेलने के बाद T20 क्रिकेट आसान हो जाता है: Arshdeep Singh
100 ग्राम अधिक वजन के कारण विनेश पदक से चूक गईं और फाइनल के लिए अयोग्य घोषित किये जाने के बाद उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.