Bharat Express

Bihar: शराब से हुई मौतों के बाद राजद और जदयू आमने-सामने, एक दूसरे की पार्टी को दिया नया नाम

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार में कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां शराब उपलब्ध नहीं है. ये हालत तब है जब बिहार में शराबबंदी लागू है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने से लोगों की हो रही मौतों के बाद विपक्षी पार्टियां सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इस बीच गुरुवार को राजद (RJD) ने जदयू (JDU) पर जोरदार कटाक्ष करते हुए पार्टी का नया नाम दे दिया. इसके बाद जदयू ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की.

JDU मतलब ‘जहां दारू अनलिमिटेड उपलब्ध’: RJD

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि जदयू का मतलब ही होता है, “जहां दारू अनलिमिटेड उपलब्ध” हो. उन्होंने कहा कि जे का मतलब- जहां, डी का मतलब- दारू और यू का मतलब-अनलिमिटेड उपलब्ध. बिहार में कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां शराब उपलब्ध नहीं है. ये हालत तब है जब बिहार में शराबबंदी लागू है. लोग जहरीली शराब पीकर मौत को गले लगा रहे हैं. बिहार में शराब की समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो गई है. राजद ने अपने अधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट भी किया है. जिसमें JDU का नाम जहां दारू अनलिमिटेड लिखा है.


ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुणे से तीन और गिरफ्तार


RJD ‘राष्ट्रीय जहरीला दल’ है: JDU

राजद प्रवक्ता के इस बयान के बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद का मतलब ‘राष्ट्रीय जहरीली दल’ है. नीरज कुमार ने कहा कि छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि राजद मतलब राष्ट्रीय जहरीला दल है. यह वह दल है जिसने समाज में जाति, धर्म, भ्रष्टाचार, वंशवाद और परिवारवाद व सैलरी घोटाला का जहर घोला है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है नामकरण से राजनीति में फजीहत हुई है.

शराब से हुई मौत के बाद शुरू हुई राजनीति

गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण जिले में जहरीली शराब पीने (Bihar Hooch Tragedy) से कई लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. इसके बाद प्रदेश में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शराबबंदी को लेकर निशाना साध रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read