Bharat Express

Shark Tank India 2: ऐसी पिच जिसके लिए अमित जैन ने 5 करोड़ रुपए का दिया ऑफर, नए प्रोमो ने मचाया तहलका

Shark Tank India-2: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया ‘ सीजन 2 आ चुका है. जिसे लेकर दर्शको में काफी उत्साह बढ़ता जा रहा है. वहीं इस शो के जज अमित जैन ने एक इन्वेस्टर को 5 करोड़ का दिया ऑफर.

Shark Tank India-2

अमित जैन 'शार्क टैंक इंडिया 2' के जज (फोटो)

Shark Tank India-2: रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India-2)का दूसरा सीजन आ चुका है. नए-नए इंटरप्रेन्योर जो अपने सपनों को साकार करने के लिए बिजनेस आइडिया लेकर आते है. उनके सपनों को पूरा करने के लिए ये शो एक मंच प्रदान करता है. पैठानी साड़ी ब्रांड (Paithani Saree Brands) के मालिक ने अपनी कहानी, स्ट्रगल और महिला इंटरप्रेन्योर के लिए एक मिसाल कायम करते हुए शार्क को इन्फ्लुएंस किया. इसके साथ ही लोकल भारतीय डायलेक्ट में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज तैयार किया. जो एक हजार (1,000) से अधिक हरियाणवी कलाकारों को रोजगार देता है.

आखिर क्या है प्रोमो में ?

लेकिन जिस चीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा वो एक ऐसी पिच है, जिसके लिए शार्क (Shark)ने 5 करोड़ रुपये की ऑफर दिया. इस शो के प्रोमो ने पिच नहीं दिखाकर दर्शको का क्यूरोसिटी का स्तर बढ़ा दिया है. वहीं इस शो के जज कारदेखो डॉट कॉम (Cardekho.com) के को-फाउंडर (Co-Founder)और सीईओ (CEO)अमित जैन (Amit Jain)ने कहा , “5 करोड़ 5 फीसदी ”

कैप्शन में लिखा है : “ये घड़े कौन हैं और शार्क उन्हें 5 करोड़ रुपये क्यों दे रही हैं?” बेशक, यह एक आकर्षक प्रस्ताव है, लेकिन लाभार्थी की पहचान और इसे आकर्षित करने वाली पिच रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगी.

शादी डॉट कॉम  (Shaadi.Com) के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल

जिसके बाद शादी डॉट कॉम  (Shaadi.Com) के फाउंडर (Founder)और सीईओ अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)ने उत्साह (एक्ससिटेमेंट)  बढ़ाते हुए कहा, “शार्क टैंक इंडिया पर सबसे बड़ी ऑफर है.’ कैप्शन में लिखा है , “ये घड़े कौन हैं और शार्क उन्हें 5 करोड़ रुपये क्यों दे रही हैं?” बेशक, ये एक अट्रैक्टिव ऑफर है, लेकिन बेनेफिशरी की पहचान और इसे अट्रैक्ट करने वाली पिच रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगी.

 

ये भी पढ़ें-Urfi Javed: उर्फी जावेद का बिगड़ा हुलिया! कैमरा देख भागीं, चेहरे पर निशान, सूजी हुई आंखें देख लोग हैरान

आखिर कौन-कौन हैं छह शार्क?

‘शार्क टैंक इंडिया’ में छह शार्क हैं. अनुपम मित्तल (संस्थापक और सीईओ, शादी डॉट कॉम – पीपल ग्रुप), अमन गुप्ता ( को- फाउंडर  और  सीईओ, बीओएटी), नमिता (Namita Thapar) (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स), विनीता सिंह ( Vinita Singh) (को- फाउंडर और सीईओ, शुगर कॉस्मेटिक्स), पीयूष बंसल (Piyush Bansal) (फाउंडर और सीईओ, लेंसकार्ट डॉट कॉम) और अमित जैन (सीईओ और, को- फाउंडर कारदेखो ग्रुप, इंश्योरेंसदेखो डॉट कॉम).

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read