Bharat Express

MP: जंगली जानवरों के हमले में किसी व्यक्ति की जान गई तो परिवार को मिलेगा सरकार से 25 लाख रुपये मुआवजा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि प्रदान करेगी.

CM Mohan Yadav

मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि सूबे में यदि किसी व्यक्ति की जान जंगली जानवरों के हमले में चली जाए तो मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी.

सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने मृतकों को मुआवजे के तौर पर लाखों रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की बात कही है. फैसले के अनुसार, यदि जंगली जानवरों के हमले में किसी व्यक्ति की जान जाती है तो उसके परिवार को सरकार से 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.

हाथी के हमले में गई थी 2 लोगों की जान

बता दें कि राज्य सरकार ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास एक हाथी द्वारा दो व्यक्तियों को कुचलकर मार डालने की घटना के एक दिन बाद यह घोषणा की है. जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों के लिए सरकार पहले भी आर्थिक मुआवजा देती थी, हालांकि अब इस राशि में कई गुना बढ़ोतरी कर दी गई है. ये मुआवजा राशि कल ही यानी कि रविवार को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है.

सीएम मोहन यादव ने खुद ऐलान किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने जंगली जानवरों के हमलों के कारण मौत के लिए मुआवजे की राशि आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फैसला किया है. हमने उमरिया में (हाथियों के हमले में) मारे गए दो लोगों के परिवारों को भी इसके दायरे में शामिल किया है.’’

यह भी पढ़िए: Reel बनाने के चक्कर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मुंह मे रख कर जलाए पटाखे, Viral हुआ वीडियो

— भारत एक्सप्रेस

Also Read