Bharat Express

Shigeru Ishiba को जापानी संसद के दोनों सदनों में मिले सबसे ज्‍यादा वोट, दोबारा चुने गए Japan के प्रधानमंत्री

Prime Minister of Japan : शिगेरू इशिबा को जापानी संसद के दोनों सदनों में सर्वाधिक वोट हासिल करने के बाद दोबारा पीएम चुन लिया गया. रन ऑफ मतदान में, 67 वर्षीय इशिबा को 221 वोट मिले थे.

Shigeru Ishiba Japan PM: जापान की संसद ने शिगेरू इशिबा को फिर से प्रधानमंत्री चुना है. शिगेरू इशिबा जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेता हैं, जिन्‍हें जापानी संसद (Japan Parliament) के दोनों सदनों में सर्वाधिक वोट हासिल करने के बाद सोमवार को दोबारा देश का प्रधानमंत्री चुन लिया गया.

न्‍यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी संसद ने प्रधानमंत्री चुनने के लिए सोमवार दोपहर को एक असाधारण सत्र बुलाया था. प्रतिनिधि सभा में रन ऑफ मतदान में, 67 वर्षीय इशिबा को 221 वोट मिले, जो 233 बहुमत की सीमा से कम होने के बावजूद नोडा को मिले वोटों से कहीं अधिक थे.

Shigeru Ishiba

मैं जापान का 103वां प्रधानमंत्री: शिगेरू इशिबा

प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद इशिबा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी जीत की घोषणा की. उन्‍होंने कहा, “मुझे जापान का 103वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. इस कठिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय माहौल में, मैं देश और उसके लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश करूंगा.”

जापान में पिछले महीने कराए गए थे आम चुनाव

बता दें कि जापान में पिछले महीने आम चुनाव गए थे. जिसमें एलडीपी और कोमिटो के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपना लंबे समय से कायम बहुमत खो दिया था. इसकी वजह से इशिबा और प्रमुख विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता योशिहिको नोडा के बीच रन ऑफ मुकाबला हुआ. ऐसा 30 साल में पहली बार था, जब रन ऑफ मतदान हुआ. अक्टूबर की शुरुआत में ही इशिबा ने जापान के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था. उसके बाद अपनी स्थिति को मजबूत करने के इरादे से उन्‍होंने तत्‍काल चुनाव की घोषणा कर दी. हालांकि, उन्‍हें मजबूत जनादेश नहीं मिला, जनता ने उनकी सीटें 2009 के बाद से सबसे कम सीटें दीं.

यह भी पढ़िए: ट्रम्प की जीत के 2 दिन बाद पुतिन ने अब दी बधाई, बोले- वे बहादुर हैं, हम उनसे यूक्रेन मसले पर बातचीत को तैयार

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read