Bharat Express

Delhi Metro ने शुरू की Bike Taxi Service, ई-रिक्शा वालों से भी कम होगा किराया, जानें सेफ्टी फीचर और बुकिंग का तरीका

Delhi Metro Bike Taxi Service: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की तरफ से सभी दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए नई बाइक टैक्सी सर्व‍िस (Bike Taxi Service) शुरू की गई है.

Delhi Metro Bike Taxi Service

Delhi Metro Bike Taxi Service

Delhi Metro Bike Taxi Service: अगर आप भी रोजाना द‍िल्‍ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की तरफ से सभी दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए नई बाइक टैक्सी सर्व‍िस (Bike Taxi Service) शुरू की गई है.

यानी अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल एप डीएमआरसी मोमेंटम ((DMRC Momentum App) से अपनी बाइक-टैक्सी बुक कर सकते हैं. यह भी बताया गया क‍ि एक महीने में 100 से ज्‍यादा स्टेशन पर यह सुविधा शुरू होगी और इसके बाद बाकी स्टेशनों को अगले तीन महीनों में कवर कर लिया जाएगा. इस प्रकार डीएमआरसी के सभी 250 मेट्रो स्टेशनों पर अंतिम-मील कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा.

क्या है DMRC की ये सुविधा

DMRC की इस नई सुविधा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है. DMRC ने नई सर्विस के लिए दो तरह की बाइक लॉन्च की है. पहली बाइक SHERYDS है, जो केवल महिलाओं के लिए हैं और दूसरी बाइक RYDR है, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. ये बाइक एक तरह की टैक्सी इलेक्ट्रिक बाइक है. महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए SHERYDS बाइक की चालक भी एक महिला ही होगी. इतना ही नहीं SHERYDS बाइक में GPS ट्रैकिंग सिस्टम भी है. यह सुविधा यात्रियों के लिए सुरक्षित और किफायती विकल्प साबित होगा.

इन स्टेशन पर मिलेगी सर्विस

दिल्ली मेट्रो की ये नई सर्विस फिलहाल दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशन पर ही उपलब्ध है. इन स्टेशन में द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी वेस्ट, उत्तम नगर ईस्ट, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम शामिल हैं. यह बाइक सर्विस केवल मेट्रो स्टेशन के 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में ही चलेंगी, जिसका समय सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक है.

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब हर महीने खातें में आएंगे 5 हजार रुपये, जानें किसे मिलेगा लाभ?

जानें बाइक टैक्स सर्विस का किराया

डीएमआरसी की मानें, तो यात्रियों से पहले दो किलोमीटर के लिए दस रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज लिया जाएगा. इसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिए जाएंगे. यानी की अगर कोई मेट्रो स्टेशन से केवल दो किलोमीटर तक सफर करेगा, तो उसे 20 रूपये देने होंगे और अगर तीन किलोमीटर जाएगा तो उसे 28 रुपए देने पड़ेंगे और चार किलोमीटर जाता है तो उसे 36 रुपये चुकाने होंगे.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read