बशर अल-असद और राष्ट्रपति पुतिन.
सीरिया पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विशेष विमान से अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए थे, अब उन्होंने रूस में शरण ली है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई राष्ट्रपति को उनके परिवार समेत शरण दी है. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि असद का विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद रडार से गायब हो गया था, इसलिए वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा
सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सरकार की सेना के बीच संघर्ष जारी था, और रविवार को विद्रोही सैनिकों ने राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया. इस दौरान विद्रोहियों ने सड़कों पर गोलीबारी कर अपनी जीत का जश्न मनाया.
मॉस्को पहुंचा विमान
फ्लाइट ट्रैकर से मिली जानकारी के मुताबिक, बशर अल-असद का विमान सीरिया के लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंचा. फ्लाइटरडार वेबसाइट के अनुसार, रविवार (8 दिसंबर) को एक रूसी सैन्य विमान लताकिया से उड़कर मॉस्को पहुंचा.
यह भी पढ़ें- ‘बगदादी का करीबी…बशर अल-असद का सबसे बड़ा दुश्मन’, जानें, कौन है Syria में तख्तापलट के पीछे का मास्टरमाइंड
राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा
रूस ने पुष्टि की है कि असद ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आदेश दिया और इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. रूस सीरिया के लताकिया प्रांत में स्थित हमीमिम एयर बेस का संचालन करता है, जिसे उसने विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले करने के लिए इस्तेमाल किया है. सीरिया की सेना ने भी असद के देश छोड़ने की पुष्टि की और कहा कि अब राष्ट्रपति की सत्ता समाप्त हो चुकी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.